गोवर्धन गिरिराज की पैदल परिक्रमा देने जाने वाले श्रद्धालुओं का लगा तांता
बयाना (भरतपुर,राजस्थान/ राजीव झालानी) ब्रज क्षेत्र के प्रमुख अराध्य तीर्थ श्रीगोवर्धन गिरिराज महाराज की पैदल परिक्रमा देने जाने वाले श्रद्धालुओं का इन दिनों कस्बे के स्टेट हाइवे पर तांता लगा हुआ है। बताया जाता है सावन भादौ के महीने में श्रीगोवर्धन गिरिराज पर्वत की सप्तकोषीय पैदल परिक्रमा देने से मनुष्य को सभी कष्टों व विपदाओं से मुक्ति और सुख समृद्धि की प्राप्ती होती है। मंगलवार को मध्यप्रदेश के भिंड, गुना, ग्वालियर आदि जिलों के विभिन्न गांवों से श्रीगोवर्धन गिरिराज परिक्रमा के लिए पैदल चले श्रद्धालुओं के अलग अलग दल बयाना पहुंचें जिन्होंने बताया कि वह 9 से 10 दिन पहले अपने अपने गांवों से इस परिक्रमा के लिए पैदल रवाना हुए थे। जो आज सैंकडों किलोमीटर की पैदल यात्रा कर बयाना पहुंचे और तीन दिन बाद श्रीगोवर्धन गिरिराज पहुंचकर वहां सप्तकोषिय परिक्रमा देंगे व मानसी गंगा में स्नान करेंगे। गोवर्धन गिरिराज के भक्तों की यह आस्था और श्रद्धा उमस भरी गर्मी और कोराना के संक्रमण पर भी भारी पडती नजर आ रही है। उन्हें ना तो सैंकडों किलोमीटर पैदल चलने ना ही थकान ना ही गर्मी और कोराना की कोई चिंता है। कस्बे में इन पैदल यात्रीयों के लिए जलपान व विश्राम एवं चाय नाश्ते आदि की व्यवस्था की गई।