गणेश चतुर्थी श्रद्धा व आस्था के साथ मनाई
सकट अलवर
सकट 22 अगस्त कस्बा सहित आसपास के गांव व ढाणियों में शनिवार को भगवान गणेश के जन्म के मौके पर गणेश चतुर्थी श्रद्धा और आस्था के साथ मनाई गई। गणेश चतुर्थी पर घर घर में भगवान गणेश जी की पूजा की गई। इधर गणेश चतुर्थी पर सकट कस्बे की नदी किनारे स्थित गणेश मंदिर में विराजित गणेश जी सहित रिद्धि सिद्धि की प्रतिमाओं को फूलों से सजाया गया।
मंदिर के पुजारी पंडित अनिकेत शर्मा ने बताया कि गणेश चतुर्थी पर श्रद्धालुओं ने कोविड-19 की गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुए। गणेश जी सहित रिद्धि सिद्धि की प्रतिमा के दर्शन किए और गणेश जी को लड्डू व गुड धानि का भोग लगाकर भगवान से परिवार की खुशहाली व सुख समृद्धि की कामना की।
संवाददाता राजेंद्र मीणा की रिपोर्ट