बयाना में थमा चुनाव प्रचार, 26 को होगा मतदान, मास्क व सोशल डिस्टेंस की करनी होगी पालना
बयाना (भरतपुर,राजस्थान/ राजीव झालानी) बयाना पंचायत समिती क्षेत्र में पंचायती राज संस्थाओं के आगामी 26 अगस्त को होने वाले चुनावों संबंधी सभी तैयारीयां व व्यवस्थाऐं पुलिस एवं प्रशासन व निर्वाचन विभाग की ओर से पूरी कर ली गई है। निर्वाचन अधिकारी व एसडीएम विनीता स्वामी ने बताया कि आदर्श चुनाव आचार संहिता व कोविड गाइड लाइन का उल्लंघन करने वाले लोगों के विरूद्ध सख्त कार्रवाही की जाएगी। मतदान के दिन भी सोशल डिस्टैंस की पालना व मास्क लगाने और सेनेटाइजर का उपयोग आवश्यक रूप से करने के नियमों की भी सभी को पालना करनी होगी। नही करने पर जुर्माना वसूली व अन्य आवश्यक कार्रवाही अमल में लाई जाएगी। उन्होंने बताया कि पंचायत समिती के विकास अधिकारी व ग्राम विकास अधिकारीयों को भी मतदान केन्द्रों के बाहर दो दो गज की दूरी पर मतदाताओं के खडे होने के लिए सफेद गोले बनवाने के लिए निर्देशित किया गया है। मंगलवार शाम 5.30 बजे बाद चुनाव प्रचार व सभाओं पर रोक लगने के बाद अब प्रत्याशी व उनके समर्थक घर घर ढोक लगाकर मतदाताओं की मानमनुहार करने में जुट गए है। बयाना में पंचायत समिती सदस्य पद के 23 वार्डों व जिला परिषद सदस्य पद के 4 वार्डों के लिए 26 अगस्त को विभिन्न बूथों पर मतदान होना है।