90-ए के आदेश दर्ज नहीं करने के विरोध में आज नपा चैयरमेन तहसील पर करेंगे धरना-प्रदर्शन
बयाना (भरतपुर,राजस्थान/ राजीव झालानी) 90-ए के आदेश दर्ज नहीं करने के विरोध में बुधवार को नगर पालिका अध्यक्ष के नेतृत्व में तहसील कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। नपा चेयरमैन विनोद अग्रवाल बट्टा ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा आगामी 2 अक्टूबर से प्रशासन शहरों के संग अभियान शुरू किया जाएगा। लेकिन तहसीलदार व उप पंजीयक द्वारा धारा 90-ए के आदेश दर्ज नहीं किए जा रहे हैं। तहसीलदार उप पंजीयक द्वारा नगरपालिका के आदेशों की अनदेखी की जा कर भू-माफियाओं से मिलीभगत कर उनके द्वारा विकसित अवैध कॉलोनियों में प्लॉटों का रजिस्ट्रेशन का कार्य किया जा रहा है। जिससे राज्य सरकार के लक्ष्यों की पूर्ति किए जाने में नगर पालिका द्वारा पट्टे जारी किये जाने की कार्यवाही पर विपरीत असर पड़ेगा। इससे राज्य सरकार की छवि धूमिल होगी और नगरपालिका को राजस्व की बड़ी हानि होगी। चेयरमैन ने बताया कि इसके विरोध में बुधवार को सुबह 11 बजे तहसील कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा।