रीको फोर्थ फेज में हर्षोल्लास से मनाया कृष्ण जन्माष्टमी का त्यौहार
भीलवाड़ा (राजस्थान/बृजेश शर्मा) भीलवाड़ा शहर सहित पूरे जिले में कृष्ण जन्माष्टमी हर्षोंल्लास पूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर कृष्ण झाँकियाँ व नाट्य प्रस्तुति की गई। साथ ही 56 भोग कार्यक्रम भी आयोजित किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता लीलेश गर्ग ने की व कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि शुभम शर्मा व मनीषा गर्ग थे। इस विशेष अवसर पर पौधारोपण कर प्रकृति संरक्षण का संदेश भी दिया गया।
स दौरान स्टिफन वर्ड की अध्यापिका नीलम गर्ग ने बताया कि जन्माष्टमी हमारी रगों में बसी परम्परा है। नीलम ने बताया धरती पर कृष्ण भगवान अवतरित ही इसीलिए हुए थे ताकि हम सीख सकें कि मनुष्य जीवन में आने वाली कठिनाइयों का किस प्रकार सकारात्मक रह कर सामना करें। अपने-परायों का भेद समझे व कर्मशील बनें।इस दौरान प्रेम देवी, माधवी शर्मा, गायत्री शर्मा, रेखा, दिव्यांशु रागिनी खुशहाल सहित कई भक्त गण मौजूद रहे।