नई कबड्डी मैट का पूजन कर, खिलाड़ियों के अभ्यास के लिए सौपा
भरतपुर,राजस्थान
डीग::- उपखंड के ग्राम अऊ में जिला कबड्डी संघ के अध्यक्ष डॉ शैलेश सिंह एवं श्री सीताराम गुप्ता अधिशाषी निदेशक लूपिन द्वारा नई कबड्डी मैट का पूजन कर मैट खिलाड़ियों के अभ्यास के लिए सौपा गया। श्री बल्लभराम शर्मा मानव सेवा समिति के संरक्षण में संचालित रुद्र स्पोर्ट्स क्लब अऊ के संचालक तुलाराम पहलवान ने बताया कि ग्राम अऊ में ग्रामीण क्षेत्र के कई गांवों के बच्चे खेलकूद का निरंतर अभ्यास करते है ग्रामीण क्षेत्र में प्रतिभाओं की कमी नही है परंतु आधुनिक खेल संसाधनों के अभाव में ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे प्रतिस्पर्धा में पीछे रह जाते है ऐसे बच्चो के लिए नवीनतम खेल उपकरण उपलव्ध करवाने हेतु श्री बल्लभराम शर्मा मानव सेवा समिति के अध्यक्ष श्री लक्ष्मण शर्मा से आग्रह किया गया जिस पर श्री शर्मा ने लूपिन संस्था के सहयोग से श्री बल्लभराम शर्मा मानव सेवा समिति की ओर से कबड्डी खिलाड़ियों के लिए नया कबड्डी मैट उपलव्ध करवाया।
कार्यक्रम के प्रारम्भ में लक्ष्मण शर्मा द्वारा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री सीताराम गुप्ता, अध्यक्ष डॉ शैलेश जी, राष्ट्रीय स्तर के पूर्व खिलाड़ियों एवं अन्य आगंतुक अतिथियों का माला व दुपट्टा पहनाकर एवं प्रतीक चिन्ह देकर अभिनंदन किया। कार्यक्रम के मुख्यथिति श्री सीताराम गुप्ता एवं अध्यक्ष डॉ शैलेश जी ने जीवन मे खेलकूद के महत्व पर प्रकाश डालते है कहा कि जीवन मे सभी को ऊंचे सपने देखने चाहिए व उन्हें पूरा करने में पूरी मेहनत व लगन से प्रयास करने चाहिए व भरोषा दिलाया कि ग्रामीण क्षेत्र में खेल संसाधनो व आधुनिक उपकरणो की कोई कमी नही आने दी जाएगी। कबड्डी मैट का पूजन पंडित पंकज शर्मा उपसरपंच (पूर्व)ने पूरे विधि विधान व मंत्रोच्चार से करवाया कार्यकृम का संचालन शारिरिक शिक्षक व कबड्डी के राष्ट्रीय स्तर के रेफरी अतर सिंह गुर्जर ने किया। इस अवसर पर बालमुकंद पूर्व सरपंच, इंद्रपाल सरपंच, श्यामसुंदर, कल्याण सिंह, रामप्रसाद मास्टर, महेश, रमेश, ठकुरी मेम्बर, मुंशीसिंह सोनगांव सरपंच, निरंजन जी व केशवदेव वरोली, श्याम पार्षद, जगदीश फौजी, मुकेश राजपूत, प्रदीप मुद्गल डीग सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।