बारिश से लबालब हुए खेत और सड़कें, कच्चा छप्पर ढहा
बर्डोद (अलवर,राजस्थान/ मनीष सोनी) कई दिनो से पड रही भीषण गर्मी और उमस के बाद बुधवार को दोपहर बाद एक घण्टे तक हुई मूसलाधार बारिस होने से कस्बा क्षेत्र के खेत और सड़कें लबालब हो गई। कुछ किसानों द्वारा खेतो में लगाई गई गोभी की फसल तेज बारिश के कारण चौपट हो गई। बारिस इतनी तेज थी कि नालो से उफन कर पानी सडक पर बहने लगा जिससे कस्बा क्षेत्र के विभिन्न व्यापरियो की दुकानो मे पानी भर गया। किसानों ने बताया कि खेतो में इतना पानी भर गया कि बाजरे की फसल दस दिन तक भी नही बोई जा सकेगी। हाल ही मे खेतो मे लगाई गोबी की फसल खराब हो गई। जिससे सब्जी उत्पादन करने वाले किसानो को नुक्सान हो गया। वहीं ढीस रोड पर गैस एजेंसी के पीछे वाली ढाणी में बारिश से एक कच्चा छप्पर की दीवार गिर गई। जिसमें बैठे कई लोग बाल बाल बचे।