नहीं रहे फ़िल्म निर्माता-निर्देशक, कहानीकार श्याम सोनी
उदयपुरवाटी (झुंझुनु, राजस्थान/ सुमेरसिंह राव) खेतड़ी निवासी व मुंबई प्रवासी फ़िल्म निर्माता व निर्देशक श्याम सोनी का दिल्ली में देहावसान हो गया है।सोमवार को खेतड़ी में उनका दाह संस्कार किया गया। वे कई वर्षों तक मुंबई में रहे थे। पहली संस्कृत फिल्म मुद्राराक्षस इनके निर्देशन में वर्ष 2006 में बनी थी। इसके अलावा उन्होंने अनेक धारावाहिक एवं फिल्मों की स्क्रिप्ट भी लिखी। इनकी फ़िल्म पप्पू पास हो गया 2007 में रिलीज हुई थी जिसमें जेकी श्राफ,कृष्णा अभिषेक, कश्मीरा शाह आदि ने अभिनय किया था जिसका प्रीमियर शो मुंबई स्थित जुहू में हुआ था। वे बहुत ही मिलनसार व्यक्तित्व वाले थे।इनके निधन पर स्वर्णकार सेतू के प्रधान सम्पादक डॉ. प्रकाश सोनी,जुगल के नायक,शिरीष कुमार,क्षितिज कुमार,झुंझुनूं अध्यक्ष राकेश कड़ेल,सांवरमल डांवर,श्रीराम भामा,गुढ़ागौड़जी अध्यक्ष ओमप्रकाश सोनी, महेश डांवर, प्रभुदयाल छापरवाल, दिनेश नारनोली, सुरेंद्र सोनी, श्यामसुंदर बबेरवाल, पत्रकार रामावतार सोनी, राकेश सोनी, केएल सोनी चौमू, चिरंजीव कुमावत, अनुराग शर्मा आदि ने गहरा दुख प्रकट किया है।