स्काउट गाइड राज्य पुरस्कार जांच शिविर में जिले के 215 स्काउट गाइड की हो रही परीक्षा
भीलवाड़ा (राजस्थान/बृजेश शर्मा) राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड राज्य मुख्यालय जयपुर के निर्देशानुसार जिले के 215 स्काउट गाइड स्थानीय संघ स्काउट गाइड प्रशिक्षण केंद्र सांगानेरी गेट भीलवाड़ा पर विभिन्न विषयों की परीक्षा दे रहे हैं। मुख्य परीक्षक एवं सहायक लीडर ट्रेनर (स्काउट) प्रेम शंकर जोशी के अनुसार शिविर में स्काउट गाइड यूनिफॉर्म, नियम, प्रतिज्ञा, सेल्यूट, प्रार्थना ,पायनियरिंग, कैंपिंग ,मैपिंग ,प्राथमिक सहायता, स्काउट गाइड के सिद्धांत, कंपास, विभिन्न झंडे, अनुमान लगाना राष्ट्रगान ,विभिन्न दक्षता बेज आदि विषयों की लिखित एवं मौखिक परीक्षाएं आयोजित हो रही है। परीक्षा में योग्य पाए गए स्काउट गाइड को राज्य पुरस्कार प्रदान करने हेतु राज्य मुख्यालय को अभिशंसा की जाएगी। अंतिम परिणाम राज्य मुख्यालय द्वारा जारी किया जाएगा। जिसमें उत्तीर्ण स्काउट गाइड को महामहिम राज्यपाल द्वारा हस्ताक्षरित प्रमाण पत्र प्रदान किए जायेगे ।सी. ओ.स्काउट विनोद घारू सी.ओ .गाइड अनीता तिवारी के अनुसार शिविर में हेमेंद्र सोनी, सुरेश शर्मा, आयुष सैनी, कैलाश दाधीच, मोहिता लड्ढा, गोपाल टेलर, गीता उपाध्याय , उर्मिला पाराशर, नईम मुल्तानी, संगीता व्यास, मंजू पारीक आदि उच्च प्रशिक्षित का स्काउटर, गाइडर द्वारा परीक्षाएं लेकर अभीशंसा पत्र तैयार किए जा रहे हैं।