तीन दिवसीय जिला स्तरीय विज्ञान मेला शुरू
भीलवाड़ा (राजस्थान/बृजेश शर्मा) तीन दिवसीय जिला स्तरीय विज्ञान मेले का आज राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सुभाष नगर में अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक शिक्षा मुख्यालय भीलवाड़ा नारायण लाल जागेटिया के मुख्यआतिथ्य प्रधानाचार्य शंकरलाल माली की अध्यक्षता एवं प्रधानाचार्य एवं मेला संयोजक उर्मिला जोशी के विशिष्ट आतिथ्य में उद्घाटन हुआ मेला प्रभारी संजय वार्ष्णेय के अनुसार मेले में विभिन्न वर्गों में प्रादर्श प्रतियोगिता प्रौद्योगिकी एवं खिलौने में 8 क्विज प्रतियोगिता में 136, सेमिनार मैं 77 ,मॉडल प्रतियोगिता के 6 विषय पर्यावरण एवं जलवायु पर्यावरणअनुकूल सामग्री स्वास्थ्य एवं स्वच्छता सॉफ्टवेयर एवं एप्स परिवहन प्रतियोगिताओं में सीनियर और जूनियर वर्ग में 271 कुल 492 बाल वैज्ञानिकों ने पंजीकरण कराया है। प्रत्येक वर्ग में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बाल वैज्ञानिकों को क्रमशः 600 ,400,200 रुपयों के नगद पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे ।मेले का समापन 25 नवंबर को होगा।