फाइनेंसियल एडवाइजर राजेश गुप्ता ने नगर पुलिस थाने का किया निरीक्षण
नगर (भरतपुर, राजस्थान/ लवेश मित्तल) नगर पुलिस थाने पर आज जयपुर पुलिस मुख्यालय हेड क्वार्टर से आए फाइनेंसियल एडवाइजर राजेश गुप्ता ने नगर पुलिस थाने पर निरीक्षण किया है इस मौके पर पुलिस उपाधीक्षक सत्य प्रकाश मीणा थाना अधिकारी हरलाल मीणा नगर पालिका चेयरमैन रामअवतार मित्तल भामाशाह समाजसेवी मुकेश मित्तल सहित कई लोग मौजूद रहे तथा राजेश गुप्ता ने नगर पुलिस थाने पर जर्जरपड़ी बिल्डिंग, सड़क, शौचालय, पीने के पानी की व्यवस्था ,बंदी गृह, पुलिस के आवसियभवनो को लेकर,व अन्य कई संसाधनों के बारे में निरीक्षण किया और उन्होंने बताया कि यदि पुलिस पुलिस थाना मेन रोड पर हो तो आमजन को सुविधाओं बेहतर मिल सकती है इसके लिए नगर कस्बे में भामाशाह समाजसेवी लोगों को सहयोग करने का आश्वासन दिया,ज्ञात रहे कि कस्बा नगर में संचालित पुलिस स्टेशन रियासत कालीन दौर में बने हुए पुराने खण्डर नुमा भवन में संचालित है जिसमें पुलिस कर्मियों के आवासीय व्यवस्था किसी फुटफाथ से कम नही आकि जा सकती है तथा प्रशासनिक खण्ड को लेकर थाना पर पदस्थापित अनुसंधानकर्ताओं तथा ड्यूटी ऑफिसर के बैठने तक के लिए भी कोई सुगम स्थान नही है जिस कारण थाने पर आने वाले पीड़ितों को बैठाने की तथा बैठाए जाकर उनके समस्याओं को सुनने में भी परेशानियां आती है तथा ड्यूटी करने के पश्चात पुलिस कर्मियों के विश्राम के लिये आधुनिक समय व मूलभूत सुविधाओं के मधेधेनजर पदस्थापित पुलिस कर्मियों को भारी परेशानी व मानसिक रूप से वेदना का सामना करना पड़ रहा है इस सम्बंध में पूर्व में भी सभी प्रिंट व इलकेट्रॉनिक मीडिया के द्वारा प्रशासनिक एवं आवासीय पुलिस भवन के बारे में खबरे प्रसारित व प्रकाशित की जा चुकी है लेकिन प्रशासनिक अमले।का अभी तक इस तरफ कोई ध्यान आकर्षण नही हुआ है