ज्वलनशील पदार्थ से भरे टैंकर में लगी आग, दमकल कर्मियों ने आग पर पाया काबू
खैरथल (अलवर, राजस्थान/ हीरालाल भूरानी) खैरथल समीपवर्ती ग्राम बड़ली की ढाणी के पास रविवार सुबह एक कैमिकल से भरे टैंकर में आग लग गई। ततारपुर थाना इंचार्ज विजय चंदेल ने बताया कि भिवाड़ी कंट्रोल रूम से सूचना मिली कि एक रसायन से भरे टैंकर में आग लग गई है व टैंकर में कोई व्यक्ति फंसा भी हो सकता है। इस सूचना पर एस एच ओ मय जाब्ते के मौके पर पहुंचे तो ट्रक नंबर आर जे 09 - जी ए 5008 के केबिन में आग लगी हुई थी। ड्राइवर व कंडक्टर मौके पर मौजूद नहीं मिले। टैंक में सल्युरिक एसिड भरा हुआ था।आग को खैरथल फायर ब्रिगेड की मदद से बुझाया गया। इसमें कोई जनहानि नहीं हुई। यातायात पुनः सुचारू रूप से चालू करवाया गया। ड्राइवर कंडक्टर मौके पर नहीं मिले, इसलिए आग के कारणों की ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई। उधर, खैरथल दमकल कर्मी ने बताया कि ततारपुर चौराहे से पेहल मुंडावर जाने वाले रास्ते पर ग्राम बड़ली की ढाणी में टैंकर में आग की सूचना पर फायरकर्मी सुनीता यादव, त्रिलोक व बबलू ने केबिन में लगी आग पर काबू पाया। गनीमत रही कि ज्वलनशील तरल पदार्थ तक आग नहीं पहुंच पाई वरना बड़ा हादसा घटित हो सकता था।