फौजी ने विद्यालय संचालक की पत्नी को मारी गोली, महिला हुई गंभीररूप से घायल
कामां (भरतपुर, राजस्थान/ मुकेश कुमार) कामा थाने के गांव कनवाड़ा में एक फौजी ने विद्यालय व्यवस्थापक की पत्नी को गोली मारकर घायल कर दिया। घायल का उपचार यहां के राजकीय अस्पताल में चल रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार कामा थाने के गांव कनवाड़ा निवासी सुरेंद्र सिंह पुत्र मूलचंद गुर्जर गांव में ही एक निजी सीनियर सेकेंडरी स्कूल का संचालन करता है। गत दिनों विद्यालय संचालक सुरेंद्र सिंह के द्वारा रामनिवास उर्फ पप्पू गुर्जर फौजी की पुत्री सातवीं कक्षा की छात्रा को विद्यालय में गृह कार्य पूरा नहीं करने पर उस को चांटा मार दिया था। जिसकी शिकायत उसकी पुत्री गंगा ने अपने पिता फौजी को फोन पर दी तो वह फतेहगढ़ आर्मी सेंटर से ड्यूटी से छुट्टी लेकर गांव कनवाड़ा रविवार को पहुंचा। और फौजी रामनिवास उर्फ पप्पू गुर्जर सोमवार को विद्यालय संचालक सुरेंद्र सिंह को अपनी लाइसेंसी बंदूक लेकर उसमें गोली मारने लगा तो विद्यालय संचालक की पत्नी राजबाला गुर्जर अपने पति के बचाव में आगे आ गई और गोली राजबाला गुर्जर के सीधे हाथ में लग गई। और फौजी वहां से फरार हो गया। ग्रामीणों ने लहूलुहान घायल राजबाला गुर्जर को कामा के राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसका उपचार चल रहा है। घटना की सूचना मिलने पर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली। और फरार फौजी के घर पर भी दबिश दी लेकिन फरार फौजी घर पर भी नहीं मिला।समाचार लिखे जाने तक का माथा में कोई मामला दर्ज नहीं हो सका है।
- विद्यालय संचालक की पत्नी है मेल नर्स:-
विद्यालय संचालक सुरेंद्र सिंह की पत्नी राजबाला गुर्जर कामा के राजकीय अस्पताल में मेलनर्स के पद पर कार्यरत है जो सोमवार को अपने पति सुरेंद्र सिंह के लिए गांव कनवाड़ा स्थित स्कूल में खाना देने के लिए गई हुई थी। जहां झगड़ा होता देख वह घबरा गई और पति के बचाव में आकर उसके हाथ में गोली लग गई। जबकि मेल नर्स राजबाला गुर्जर ने आज सोमवार का उपवास कर रखा था।