पन्द्रह से अठारह वर्ष के टीकाकरण को लेकर देखा गया उत्साह, 2200 बालक बालिकाओं को लगी वैक्सीन
कामां (भरतपुर, राजस्थान/ मुकेश कुमार) कोविड़ 18 से बचाव के लिए पन्द्रह से अठारह आयुवर्ग के लिए शुरू हुए टीकाकरण सोमवार को कामां क्षेत्र में दस सेन्टरों पर अभियान की शुरूआत की गई। जिसमें प्रथम दिन पन्द्रह से अठारह वर्ष आयुवर्ग के दो हजार दो सौ को टीकाकरण किया गया।
राजकीय सीनियर उच्च माध्यमिक विद्यालय के वैक्सीनेशन सेन्टर पर पन्द्रह से अठारह वर्ष के छात्र छात्राओं में टीकाकरण को लेकर उत्साह देखा गया। यहां नेहल जैन पुत्री राकेश जैन टीकाकरण को लेकर भयभीत दिखाई दी। लेकिन उनके पिता राकेश जैन ने मोटीवेशन कर उसको टीका लगवाया। इसके अलावा विद्यालय के पन्द्रह से अठारह वर्ष के छात्र छात्राओं को अध्यापकों के द्वारा समझाइश कर उन्हें टीका लगवाया गया। इसके अलावा कामां क्षेत्र में दस स्थानों पर टीकाकरण को लेकर अभिभावकों में अपने बालकों को लेकर टीका लगवाने के लिए उत्साह देखा गया। अभिभावक अपने बच्चों को लेकर सेन्टरों पर सांय तक पहुंचते रहे। वहीं खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.के.डी.शर्मा ने बताया कि सोमवार को क्षेत्र में करीब 2200 पन्द्रह से अठारह वर्ष के बालक बालिकाओं के टीकाकरण किया गया है