तालाब में विद्यार्थियों को लगाई कोरोना वैक्सीन की पहली डोज
तालाब (अलवर, राजस्थान/ योगेंद्र द्विवेदी) ग्राम तालाब के रा.उच्च.मा.विद्यालय तालाब अलवर मे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तालाब की गठित टीम द्वारा 15 से 18वर्ष के सौ छात्र छात्राओं के कोवाक्सिन की प्रथम डोज़ लगाई गई।प्रधानाचार्य श्री चंद्रप्रकाश मिश्रा,व्याख्याता संगीता गौड़,डॉक्टर अभिमन्यु सिद्ध द्वारा बच्चों को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित किया जा रहा था ।बच्चो में इतना जोश भर दिया गया कि बच्चे डरने के बजाय खुद उत्साहित होकर आगे आगे होकर वैक्सीन लगवा रहे थे।सबसे पहले कक्षा ग्यारह के छात्र राजेश मीना ने वैक्सीन लगवाकर वैक्सीनेशन के कार्यक्रम का आगाज किया।स्वास्थ्य केंद्र की पूरी टीम एवम स्कूल स्टाफ द्वारा वैक्सीन लगवाने वाले प्रथम छात्र को पुष्प भेंट कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।डॉक्टर अभिमन्यु सिद्ध द्वारा सभी छात्र छात्राओं को पैन वितरित कर उनकी हौसला अफजाई की गई।वैक्सीनेशन का कार्य बहुत ही सफल एवम सौहार्दपूर्ण तरीके में पूर्ण हुआ।उक्त कार्यक्रम में प्रधानाचार्य चंद्र प्रकाश मिश्रा,डॉ लष्मी नारायण धनवंत ,डॉक्टर अभिमन्यु सिद्ध,नर्सिंग अधिकारी गोपाल कृष्ण शर्मा ,दिनेश कंडेरा ,लोकेश शर्मा, वीरेंद्र सिंह, सफलता देवी,प्रकाश,संगीता गौड़, गिर्राज बैरवा,अनिल सैनी,विमला सैनी,हरिराम मीना,रामकिशन सैनी,खेमसिंह गुर्जर,पवन गौड़,गिर्राज शर्मा,राकेश मीना ,उमा शंकर शर्मा,प्रेम मीना,धर्मेंद्र वशिष्ठ,धर्मेंद्र शर्मा मौजूद थे