तखतगढ़ स्थानीय विद्यालय में NSS+2 स्तर का 7 दिवसीय शिविर व बच्चों में वैक्सीनेशन महा अभियान का हुआ आयोजन
तखतगढ़ (पाली,राजस्थान/ बरक़त खान) तखतगढ़ उपखंड क्षेत्र के तखतगढ़ स्थानीय विद्यालय संघवी केसरी उच्च माध्यमिक में एनएसएस+2 स्तर के सात दिवसीय विशेष शिविर के छठे दिन भी आयोजन हुआ ।शिविर प्रभारी दलवीर सिंह ने बताया कि इस शिविर में प्रार्थना ,योग ,प्राणायाम व व्यायाम के पश्चात स्थानीय विद्यालय के व्याख्याता भबूता राम चौहान द्वारा पर्यावरण संरक्षण पर व्याख्यान दिया। इसके पश्चात मेरे सपनों का भारत- 2047 विषय पर स्वयं सेवकों से निबंध लिखवाया गया। अल्पाहार लेने के बाद कोविड-19 की सुरक्षा हेतु 15 से 18 वर्ष के विद्यार्थियों को कोविड-वैक्शनैशन कार्यक्रम में भाग लिया गया ।जिसमें स्वयं सेवकों ने स्वयं वैक्सीन लेने के साथ ही व्यवस्था में भी भाग लेने के बाद स्थानीय इकाई द्वारा गोद ली गई बस्ती खेड़ा वास स्थित उद्यान में सफाई व प्लास्टिक को हटाने व निस्तारण का कार्यक्रम , श्रमदान के पश्चात खेलकूद स्थान, विचरण, भोजन, विश्राम करके अंतिम दिवस की रूपरेखा व डायरी लिखने का कार्य करने के साथ ही शिविर का छठ्ठै दिन का समापन किया गया।
चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ: रामधन बेरवा ने बताया कि 15 से 18 वर्ष के विद्यार्थियों को गर्ल्स विद्यालय में 120 व से. के रा.उ.मा. विद्यालयों में 187 विद्यार्थियों का टीकाकरण वैक्सीनेशन सुपरवाइजर डॉ. शैलेंद्र जोशी द्वारा किया गया। इस मौके पर अस्पताल स्टाफ रमेश, खुशबू, हरीश, प्रमोद ,विक्रम ,रंजीत, सूरज आदि मौजूद रहे