मनरेगा के तहत कार्य करवाकर करीब एक लाख पौधे किए तैयार, जिला कलेक्टर ने किया निरीक्षण

Aug 22, 2021 - 03:51
 0
मनरेगा के तहत कार्य करवाकर करीब एक लाख पौधे किए तैयार, जिला कलेक्टर ने किया निरीक्षण

राजसमंद (राजस्थान) नाथद्वारा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत नमाना स्थित नर्सरी का शनिवार दोपहर बाद जिला कलेक्टर अरविंद कुमार पोसवाल ने निरीक्षण किया। इस दौरान उप प्रधान वैभवराज चौहान, सरपंच चंद्र कुंवर वह सचिव प्रेमलता पालीवाल से जिला कलेक्टर ने नर्सरी के बारे में जानकारी प्राप्त की सचिव व जीटीए ने जिला कलेक्टर को बताया कि अब तक नर्सरी में मनरेगा के तहत कार्य करवाकर करीब 1 लाख पौधे तैयार किए गए जिसमें से 80 हजार पौधों का बेचान कर सिर्फ दो लाख अर्जित किए गए हैं। वहीं 40 हजार नए पौधे तैयार किए गए हैं। उन्होंने बताया कि पहले नरेगा के तहत कार्य करवाया गया था। अब पौधों को बेचकर हो रही आए से नए पौधे तैयार करने का काम किया जा रहा है नर्सरी में फलदार छायादार व डेकोरेटिव पौधे तैयार किए जा रहे हैं । इसके साथ ही जिला कलेक्टर ने वर्मी कंपोस्ट को तैयार करने व उपयोग की जानकारी भी प्राप्त की । इस दौरान उपखंड अधिकारी अभिषेक गोयल, बिडियो नीता जी, रघुवीर सिंह, वार्ड दुर्गा प्रजापत, छोटू लाल सुथार, शंकरलाल कालबेलिया, शांति लाल कुमावत, पूर्व सरपंच मांगीलाल जी जैन, आदि उपस्थित रहे

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................