आसीन्द उपखंड के ग्राम कटार मे चोरों ने उड़ाया लाखों का माल
आमेसर (भीलवाड़ा, राजस्थान/ रामसुख मेघवंशी) आसीन्द उपखंड के ग्राम कटार मे चोरों की बल्ले - बल्ले हो रही। ग्रामीणों ने बताया कि पुलिस की नियमित गश्त नहीं होने के कारण चोरों के हौसले बुलंद है, आये दिन किस न किसी प्रकार की चोरी होना सामान्य घटना हो गई है
ग्रामीण सुरज मल मेघवंशी ने बताया कि 15 अगस्त को मेरे कुएं से चोर मोटर व केबल चोरी करके ले गए है। वहीं दूसरे दिन शम्भुलाल भील के घर के बाहर खड़े ट्रेक्टर की बैटरी चोरी करने आये युवकों मे से एक चोर को ग्रामीणों ने पकड़ लिया। जिसने अपना नाम चेतन गुजर निवासी चानसीन बताया। परन्तु अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया। वहीं 21 अगस्त को चोरो द्वारा रात को रंग लाल खटीक के घर पर लाखों का सामन चोरी करके ले गए है। रंग लाल खटीक रक्षाबंधन के कारण अपने घर से बाहर गया हुआ था वापिस आने के बाद देखा तो घर के ताले टूटे हुए मिले थे। तद्पश्चात् थाना आसींद को सूचना दी एवं चोरीयों के राजफाश करने की मांग की है। तथा नियमित गश्त की मांग भी की है।