बांके बिहारी मंदिर में हुई गणेश जी व हनुमान जी की मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा
सकट (अलवर, राजस्थान/ राजेन्द्र मीणा) कस्बा स्थित श्री बांके बिहारी जी महाराज मंदिर में रविवार को गणेश जी व हनुमान जी महाराज की मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम आयोजित किया गया। आयोजन से जुड़े महादेवा मीणा व ग्यारसी लाल मीणा ने बताया कि मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर हवन यज्ञ व भंडारे का आयोजन किया गया। भंडारे में श्रद्धालुओं ने पंगत में बैठकर भंडारे की प्रसादी ग्रहण की। वहि मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम पं भगवत शरण शास्त्री व पं महेश जैमन के द्वारा शुभ मुहूर्त में विधिवत वैदिक मंत्रोच्चार के साथ संपन्न करवाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थानागाजी विधायक प्रतिनिधि लोकेश कुमार मीणा थे। उन्होंने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि धार्मिक आयोजनों से गांव में आपसी भाईचारा बढ़ने के साथ ही युवा पीढ़ी में अच्छे संस्कार उत्पन्न होते हैं। इसलिए हमें समय-समय पर मिलजुल कर ऐसे धार्मिक आयोजन करते रहना चाहिए। मंदिर के महंत देवा दास त्यागी महाराज ने बताया कि इस मौके पर मंदिर में विराजित राधा कृष्ण हनुमान जी गणेश जी वह शिव परिवार सहित सभी देवी देवताओं की प्रतिमाओं की फुल मंगला झांकी सजाई गई। इस दौरान ग्रामीणों द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत किया गया। इस मौके पर जिला परिषद सदस्य राजेंद्र तिवाड़ी, नाथलवाड़ा सरपंच मुकेश मंडावरी, पूर्व सरपंच मोती लाल मीणा, पंचायत समिति सदस्य एन एल वर्मा दिनेश चंद सैनी, बनवारी लाल प्रजापत, सरपंच प्रतिनिधि मनोहर लाल वर्मा, पंचायत समिति प्रतिनिधि रोहिताश शर्मा, कजोड़ मल मीणा, भगवान सहाय मीणा,पार्वती मीणा, रामकेश मीणा, हरिओम लाटा, जितेंद्र मीणा, योगेश यादव, बलराम मीणा, अंशु यादव, अशोक मीणा सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे।