विकास की गंगा के बीच सड़के बनी तालाब गड्ढों में गिरकर लोग हो रहे घायल
चौरीचौरा (उत्तरप्रदेश/ शशि जायसवाल) हम बात कर रहे हैं उत्तर प्रदेश के चौरीचौरा क्षेत्र के सोनबरसा बाजार की जहां बने फोरलेन के उत्तर सर्विस लेन पर सोनबरसा पिपराइच मोड पर सड़क जगह-जगह से टूट गई है सड़क टूटकर गड्ढों में इस प्रकार तब्दील हो गई है कि पानी भरकर तालाब बन गया है जिसके चलते लोग आए दिन गिर गिर कर घायल हो रहे हैं
एक तरफ चुनावी सीजन को लेकर पार्टियां एक-दूसरे पर आरोप और अपने कार्यकाल में पाई गई विकास की गंगा के गुणगान गाने में लगे हुए हैं ऐसे में सोनबरसा बाजार से गुजर रहे फोरलेन के किनारे बनी नालियों का पानी सड़क पर बह रहा है जिसके कारण सड़क टूटकर गड्ढों में तब्दील हो गई है और इन गड्ढों में दुपहिया व चार पहिया वाहन फंस कर पलट जाते हैं और न जाने कितनी बार लोग घायल भी हो चुके हैं, हम आपको बताते चलें कि यह सड़क पिपराइच से चलकर सोनबरसा बाजार होते हुए एनएच 28 को जोड़ती है लेकिन विभाग के जिम्मेदार लोग देख कर भी अनदेखा बने हुए हैं लोगों का कहना है कि विभाग ने आनन-फानन में कॉलम पूर्ति करते हुए सड़क का निर्माण कर दिया ऐसे में लोगों ने जल्द ही नई सड़क का निर्माण कर नालियों के पानी के उचित विकास की मांग की है