वाहन माफिया इकबाल हाजी की 8 करोड़ की संपत्ति जप्त
इससे पहले 22 नवंबर को इकबाल हाजी की 10 करोड़ की संपत्ति पहले भी जप्त की जा चुकी है पुलिस ने नवंबर 2021 में पटेल नगर स्थित हाजी इकबाल के मकान नंबर 29 व उसके मकान नंबर 30ए को जप्त किया था
उत्तरप्रदेश के मेरठ विधानसभा चुनाव के प्रथम मतदान समाप्त होते ही पुलिस ने वाहन कबाड़ियों पर कार्यवाही तेजी से शुरू कर दी है। हाल ही में सोतीगंज के माफिया हाजी इकबाल की आठ करोड़ की संपत्ति शनिवार को पुलिस ने जप्त कर ली हम आपको बता दें कि पुलिस ने दो बार इकबाल हाजी की 25 करोड़ की संपत्ति को जप्त कर चुकी है साथी बताते चलें कि एक बार और उसके बेटे अबरार अफजाल चोरी के गाड़ियों के इंजन और चेचिस नंबर बदलने में माहिर है पुलिस ने एक बार और अन्य कबाड़ियों की संपत्तियों का पता लगाने में लगी हुई है जिसके फल स्वरुप सोतीगंज में हाजी गल्ला ,हाजी इकबाल, राहुल काला ,गद्दू ,मन्नू कबाड़ी सहित अन्य कबाड़ियों पर पुलिस कार्यवाही कर चुकी है, हम आपको बता दें कि पुलिस ने डीएम के आदेशो पर इकबाल की दो दुकानों को जब्त करने की कार्यवाही शुरू कर दी इस दौरान मौके पर भीड़ जमा हो गई, पुलिस ने संपत्ति को सील करते हुए ताले लगा दिए
एसपी कैंट सूरज राय का कहना है कि हाजी इकबाल कबाड़ी चोरी के वाहन काटता है और उनके इंजन चेचिस नंबर बदल देता है अवैध तरीके से करोड़ों रुपए की संपत्ति इकबाल और उसके बेटों ने अर्जित की है जिसे डीएम के आदेश को पर जब्त करने की कार्यवाही की जा रही है पुलिस ने उसकी दुकानों से चोरी के वाहनों के पार्ट मिले हैं जिन्हें फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा जाएगा, कारवाही के दौरान कुछ लोग हंगामा कर सकते थे जिसे लेकर पुलिस ने सोतीगंज में चप्पे-चप्पे पर और उसे लगा दी साथी सदर बाजार, लालकुर्ती, रेलवे रोड व पुलिस लाइन से स्पेशल 80 की टीम भी मौके पर पहुंच गई भारी मात्रा में पुलिस फोर्स को देखकर कोई भी सामने नहीं आया। बताया जा रहा है कि चोरी के वाहनों के खरीद-फरोख्त मामले में 40 से ज्यादा वाहन कबाड़ी पर कार्यवाही हो चुकी है अनैतिक कार्यों से अर्जित की गई 50 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति पुलिस अभी तक कुर्क कर चुकी है 70 से ज्यादा वाहन पहाड़ियों को गिरफ्तार कर लिया गया है
- पहले पुलिस ने कराई मुनादी
हम आपको बता दें कि पुलिस ने माइक बजाकर मुनादी कराई इसके बाद डीएम के बालाजी के आदेशों को पढ़कर सुनाया गया इसके बाद पुलिस ने कबाड़ी हाजी इकबाल के मकान में गोदामों को कुर्क करते हुए जबकि करण की कार्यवाही की पुलिस ने मकान में गोदामों का निरीक्षण भी किया और सामान की वीडियोग्राफी करवाई लगभग 47 मिनट की कार्यवाही के बाद एसपी सूरज राय ने एक बार फिर सार्वजनिक रूप से आदेश को पढ़कर सुनाया, एसपी कैंट सूरज राय ने बताया कि इससे पहले भी ₹10 करोड़ की संपत्ति को कुर्क किया जा चुका है इन सब को बेचने व खरीदने का यदि कोई प्रयास करता है तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी मौके पर तैनात भारी पुलिस बल को देखते हुए मौजूद भीड़ में कोई भी इसका विरोध नहीं कर पाया
वही बताया जा रहा है कि हाजी इकबाल के गोदाम में मकान को देखकर पुलिस के आला अधिकारी भी दंग रह गए 50 से 100 गज में बने गोदाम व तीन मंजिला मकान में पुराने वाहनों के इंजनों समेत गाड़ियों के अन्य पुर्जे भरे मिले पुलिस ने सामान को कब्जे में लेकर सील करने की कार्यवाही की बताया जा रहा है कि मकान व गोदाम में रखे हुए सामान की कीमत लगभग 2 करोड़ है
इतना ही नहीं पुलिस ने गोदाम के अंदर नई गाड़ियों का काटन करने वाली ऑटोमेटिक मशीन ने भी मिली पुलिस का कहना है कि इन मशीनों को हाजी इकबाल ने दिल्ली के इंजीनियरों से बनवाया है जो मशीनें 15 मिनट में गाड़ियों के पुर्जो को अलग अलग कर देती थी
बताया जा रहा है कि दिन ढलते ही हरियाणा दिल्ली पंजाब उत्तराखंड से चोरियों की गाड़ी कटान के लिए आती थी और चंद ही मिनटों में उनके पुर्जे निकालकर अलग कर मार्केट में बेच दिया जाता था