दो दिन लगातार झमाझम बारिश से पोखर तालाब हुए लबालब, निचले इलाकों में भरा पानी बना परेशानी का सबब
जनूथर (भरतपुर, राजस्थान/ हरिओम सिंह) डीग उपखण्ड़ क्षेत्र के जनुथर कस्बा सहित आसपास के क्षेत्रों में झमाझम वारिश का दौर आखिर दूसरे दिन शनिवार को भी जारी रहा जिससे गाँव के पोखर तालाब पानी की जबरदस्त आवक के चलते लबालब हो गये।कहीं कहीं ये वारिश राहतभरी रही तो वहीं निचले इलाकों में पानी भरने से यह वारिश परेशानी का सबब भी बन गई जहाँ जलभराव के चलते आमजन को आवागमन में दुविधा का सामना करना पडा।कस्बा जनूथर में नदबई जाने वाले सडक मार्ग पर पेट्रोल पंप के समक्ष सपाट पर फीटों पानी की चादर नजर आई जिससे दुपहिया वाहन चालकों सहित पैदल राहगीरों का आवागमन बाधित हो गया।ग्राम पंचायत की ओर से देर रात्रि को जेसीबी की मदद से पानी निकासी को सुगम किया गया।तेज वारिश के चलते ग्रामींण क्षेत्रों में पानी निकासी की व्यवस्था चरमराती नजर आई।अधिकांश जगहों पर नाली कीचड से अवरुद्ध होने से आमरास्तों पर पानी जमा हो गया जिसने ग्राम पंचायतों द्वारा सफाई व्यवस्था की पोल खोल दी।पानी के तेज बहाव के चलते खेतों में जगह जगह पुराने डीप बोरों की जमींन तक धंस गईं जिससे संभावित हादसे की आशंका पैदा हो गई है।