दिगंबर जैन युवा परिषद का स्थापना दिवस एवं नवीन कार्यकारिणी शपथ ग्रहण समारोह हुआ संपन्न
कामां (भरतपुर, राजस्थान/ मुकेश कुमार) सकल दिगंबर जैन समाज के तत्वाधान में अखिल भारतवर्षीय दिगंबर जैन युवा परिषद शाखा द्वारा 45 वां स्थापना दिवस समारोह एवं नवीन कार्यकारिणी शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन विभिन्न कार्यक्रमों के साथ संपन्न हुआ।
युवा परिषद के नवनिर्वाचित अध्यक्ष मयंक जैन ने बताया कि राष्ट्रीय स्तर पर युवा परिषद का 45 वां स्थापना दिवस संपूर्ण भारत वर्ष की जैन युवा परिषद शाखाओं द्वारा आयोजित किया जा रहा है उसी श्रंखला में युवा परिषद ने भी 45 वां स्थापना दिवस मनाया। वहीं इस अवसर पर सोमवार को प्रातः जैन धर्मशाला से जैन धर्म के नारे गुंजायमान करती हुई कस्बे में प्रभात फेरी निकाली गई, प्रातः चंद्रप्रभु दिगंबर जैन मंदिर से जुलूस के रूप में आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर कोट ऊपर पहुंचे। जहां मुख्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ देवेंद्र जैन आशीष जैन परिवार द्वारा ध्वजारोहण कर किया गया। वही इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष संजय बोलखेडिया ने कहा कि देव शास्त्र गुरु के प्रति श्रद्धा समर्पण रखते हुए युवाओं को धर्म के कार्य में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। कार्यक्रम में सत्येंद्र प्रसाद जैन,राजेंद्र जैन सौधर्म इंद्र एवं प्रदीप जैन बड़जात्या, त्रिलोक चंद जैन,सोनू रामगढ़िया,कमल कुमार जैन को अन्य इंद्र बनने का सौभाग्य मिला।
- भगवान का हुआ विहार:-
इस अवसर पर मंदिर परिसर में ही इन्द्रो द्वारा बैंड बाजों के साथ भगवान को पालकी में विराजमान कर विहार कराया गया। वही शची इंद्राणी कोमल जैन धर्मपत्नी प्रेरित जैन, दयाचंद मोहन जैन कानूनगो परिवार रत्न वर्षा कर रहे थे।
- नवीन कार्यकारिणी को दिलाई शपथ:-
दिगंबर जैन युवा परिषद के प्रदेश संयुक्त महामंत्री संजय जैन बड़जात्या ने नवीन कार्यकारिणी को शपथ दिलाते हुए कहा कि युवाओं में कार्य करने की असीम क्षमताएं विराजमान होती है बस उन्हें सही दिशा देने की आवश्यकता है । जब भी युवाओं का जोश एवं बुजुर्गों का होश एक साथ संगठित होता है तो वहां विकास की धारा प्रवाहित होती है। नवीन कार्यकारिणी में मयंक जैन अध्यक्ष, शीतल बादीपुरिया उपाध्यक्ष,आकाश सर्राफ कोषाध्यक्ष एवं दौलत जैन बड़जात्या को महामंत्री पद की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में जैन समाज के महिला पुरुष बच्चों सहित नगर पालिका अध्यक्ष गीता खण्डेलवाल, भगवान दास खण्डेलवाल व खण्डेलवाल समाज के पदाधिकारियों ने भी भाग लिया।