एनएसयूआई ने गर्ल्स कॉलेज में तीन सूत्रीय मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन
भीलवाड़ा (राजस्थान/ बृजेश शर्मा) सेठ मुरलीधर कन्या महाविद्यालय में एनएसयूआई ने तीन सूत्रीय मांगों को लेकर कॉलेज इकाई अध्यक्ष करिश्मा धोलपुरिया के नेतृत्व में प्राचार्य को ज्ञापन सौपा।
पूर्व इकाई महासचिव प्रियंका व्यास ने बताया कि गर्ल्स कॉलेज में शहर का एकमात्र कन्या महाविद्यालय है जिसमे खेल व विभिन्न क्षेत्र में कॉलेज प्रशासन द्वारा उदासीनता अपनाई जा रही है। जिससे छात्राओ को खेल के क्षेत्र में बहुत समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। खेल के लिए राज्य सरकार द्वारा बजट भी दिया जाता है लेकिन उसका समुच्चय उपयोग नही हो पाता है जिस से छात्राए खेल के क्षेत्र में आगे नही बढ़ पाती है। ज्ञापन में काफी दिनों से रिक्त पड़े शारीरिक शिक्षक का पद को भरने,खेल मैदान को दुरस्त करने व खेल सामग्री उपलब्ध कराने की मांग की गयी।
यदि सात दिनों के अन्तर्गत उपरोक्त मांगों पर उचित कार्यवाही नही की गई तो हमे मजबूरन एनएसयूआई के बैनर तले उग्र आंदोलन करना पड़ेगा इसकी समस्त जिम्मेदारी कॉलेज प्रशासन की होगी । इस दौरान कॉलेज इकाई उपाध्यक्ष कल्पना टेलर, महासचिव ललिता वैष्णव,सचिव टीना वैष्णव, दीपिका तेकाम,इंद्रा किर, अलीशा रंगरेज,पूजा मीना,पुजा गुजर, निकिता आदि एनएसयूआई कार्यकर्ता उपस्थित थी।