उपखण्ड अधिकारी ने ली विद्युत विभाग व जलदाय विभाग के तमाम स्टाफ की मिटिंग
रैणी (अलवर, राजस्थान/ महेश चन्द मीना) अलवर जिले के रैणी उपखण्ड अधिकारी अनिल सिंघल ने बुधवार को रैणी विधुत विभाग के सभी मौजूद मे जो स्टाफ था सभी एसडीएम कार्यालय मे बुलाकर मिटिंग ली और सभी निर्देश दिए गए कि अपने क्षेत्र मे आमजन की किसी भी तरह की कोई भी समस्या हो तो उसे प्रशासन गांवो के संग कार्यक्रम से पहले ही निस्तारण करने का प्रयास करे और सभी को उनके टार्गेट भी दिए गए।
उपखण्ड कार्यालय रैणी मे इसके तुरंत बाद ही रैणी एसडीएम अनिल सिंघल ने जलदाय विभाग के मौजूदा तमाम स्टाफ को बुलाकर सभी को सरकार के द्वारा प्रशासन गांवो के संग कार्यक्रम की अति बारिकी से जानकारी देते हुए हैण्ड पम्प मिस्त्री सहित सभी को अपने अपने क्षेत्र मे जनहित समस्याओ को जल्द से जल्द निस्तारण करने के अति प्रभावी आदेश दिए गए और 02 अक्टूबर से सरकार द्वारा लगाये जाने वाले कैम्पो मे अपने अपने टार्गेट बताए।
रैणी एसडीएम अनिल सिंघल जनहित समस्याओ को बहुत ही गम्भीरता से लेते हुए अपने अधिनस्थ ब्लॉक स्तरीय टीम को बार बार दिशा निर्देश दे रहे है कि सरकार की सारी योजनाओ को आमजन तक पहुंचाया जाये और आमजन को ज्यादा से ज्यादा लाभान्वित कराए।