रैणी क्षेत्र की ग्राम पंचायत पाटन व छिलोडी मे लगाया गया प्रशासन गांवों के संग के तहत प्री कैम्प
प्री कैम्प प्रभारी रैणी तहसीलदार रहे तथा स्थानीय सरपंच सरोज देवी ने की अध्यक्षता
रैणी (अलवर, राजस्थान/ महेश चन्द मीना) अलवर जिले की रैणी तहसील क्षेत्र की ग्राम पंचायत - पाटन व छिलोडी मे बुधवार को सरकार द्वारा संचालित प्रशासन गांवो के संग कार्यक्रम के तहत प्री कैम्प लगाये गये , जिसमे सभी विभागो के अधिकारीगण व पंच सरपंच तथा आम नागरिक भी उपस्थित रहे। पाटन सरपंच सरोज देवी ने इस जनहित कैम्प मे बहुत ही ज्यादा रूचि दिखाई और आमजन को सरकार के द्वारा संचालित सारी योजनाओ को बताया गया। वन विभाग द्वारा जो पट्टा देने का कार्यक्रम चलाया है उसकी भी सरपंच सरोज देवी द्वारा सभी को जानकारी दी गई और अपना अपना पट्टा जारी कराने के नियम कानून बताये गए।
रैणी सौरभ कुमार द्वारा जानकारी दी गई कि ज़िला कलेक्टर महोदय के निर्देशानुसार आज तहसील रैणी की ग्राम पंचायत पाटन में व छिलोडी पंचायत मे प्रशासन गाँव के संग 2021 की थीम पर प्री कैम्प का आयोजन किया गया। मौक़े पर जन प्रतिनिधि सरपंच और वार्ड पंच तथा 19 सम्बंधित विभागों के कर्मचारीगण मौजूद रहे।
इस दौरान पंचायत के लोगों से स्थानीय समस्याओं का जायज़ा लिया गया एवं आमजन की विभिन्न समस्याओ को ध्यान मे रखते हुए उनके द्वारा दिए गए प्रार्थना पत्र को लिया गया और उनके कार्यों हेतु उन्होने जो आवेदन दिए वो भी उनसे प्राप्त किए गए।