हर्षोल्लास से मनाया जश्ने ईद मिलादुन्नबी का त्योहार, सावर की प्रमुख मस्जिद में नमाज अदा कर गले मिल बांटी खुशियां
सावर (अजमेर, राजस्थान) धार्मिक नगरी सावर में मुस्लिम संम्प्रदाय का प्रमुख जश्ने ईद मिलादुन्नबी का त्योहार हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया । इस अवसर पर पैग़म्बरे इस्लाम हजरत मुहम्मद के जन्म एवं निर्वाण दिवस को करुणा दिवस के रूप में मनाया गया । कोविड महामारी को लेकर गाइडलाइंन की पालना करते हुए मुस्लिम समाज ने सब्जी मंडी में स्थित मस्जिद में सुबह हाफिज वकारी अहमद रजा रिजवी के सानिध्य में फज्र की नमाज अदा की गई । तत्पश्चात कुरानखानी नात खानी की गई । जश्ने ईद मिलादुन्नबी के त्योहार को लेकर दोपहर में सब्जी मंडी में स्थित मस्जिद पर समाज के लोगो ने इस्लामी झंडों के साथ खुदा को याद कर एक दूसरे को गले मिलकर मुबारकबाद दी । तत्पश्चात मस्जिद से रवाना होकर अजमेर कोटा चौराहे के समीप में मदरसा में कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।कार्यक्रम को लेकर मौलवी हाफिज वकारी अहमद रजा रजवी की समाज की तरफ से दस्तारबंदी करके स्वागत किया गया । इस दौरान मुस्लिम समुदाय के लोगो ने शांति का परिचय देते हुए कार्यक्रम में हिंदूवादी लोगो का भी सम्मान किया गया । कार्यक्रम में पूर्व सदर इकबाल बिसायती व शौकत अली मंसूरी सहित अन्य ने हजरत मुहम्मद साहब के जन्म पर प्रकाश डाला । उन्होंने कहा कि पैग़म्बरे इस्लाम की आदर्श जीवनी को अपने जीवन मे का प्रयास करे । कार्यक्रम में मुस्लिम समुदाय के हाजियों सहित अन्य बुजुर्गों की भी दस्तारबंदी करके स्वागत किया । हिन्दू मुस्लिम एकता की मिसाल देते हुए हिन्दू भाइयों ने गले मिलकर ईद मिलादुन्नबी की मुस्लिम भाइयों को मुबारकबाद दी । देर शाम की नमाज के बाद सभी मुस्लिम भाइयों ने एक दूसरे को मुबारकबाद देकर सहभोज में शामिल हुए ।