कोरोना योद्धाओ का छीना रोजगार जल्द समाधान नही तो प्रदेश स्तर होगा आंदोलन - खान
अजमेर (राजस्थान/ बृजेश शर्मा) प्रदेश के विभिन्न मेडिकल कॉलेज मे कई वर्षो से कार्यरत यू .टी.बी. नर्सेज को राज्य सरकार ने ये कहकर कार्यमुक्त कर दिया कि हमारे पास नियमित पद पर नर्स ग्रेड द्वितीय आने से पर पद खाली नही है लेकिन वर्तमान मे राज्य सरकार द्वारा स्थानांतरण कि काफी लंबी लिस्ट निकाली गई है जिसमे सारे मेडिकल कॉलेज मे नर्स श्रेणी द्वितीय के पद रिक्त हो गए है संगठन राज्य सरकार से अनुरोध करता है कि बेरोजगार हुए कोरोना योद्धाओ को पुनः बहाल कर रोजगार दिया जाए इन योद्धाओ ने 10 वर्षो से ज्यादा राज्य सरकार को दिया है ओर कोरोना काल के जान जोखिम मे डालकर कोरोना मरीजो कि सेवा कि है । अजमेर से 10 ,उदयपुर से 15, कोटा 10,चितौड़गढ़ 6 स्टाफ को कार्यमुक्त किया गया है । सरकार द्वारा जल्द इन कोरोना योद्धाओ कि सुध नही ली गई तो प्रदेश स्तर पर आंदोलन होगा ।