डीएपी खाद की मांग को लेकर भाजयुमो प्रदेश मंत्री रामकेश ने मुख्यमंत्री को लिखी चिठ्ठी
जयपुर (राजस्थान/ दिलखुश मीणा) बस्सी क्षेत्र में डी.ए.पी. खाद उपलब्ध करवाने को लेकर जिला परिषद सदस्य एव भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा प्रदेश मंत्री रामकेश मीणा ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को चिठ्ठी लिखकर बताया कि वर्तमान समय में रबी की फसल की बुवाई का समय है किसान अपने खेतों की जुताई में लगा हुआ है और किसानो को इस वक्त डीएपी खाद की आवश्यकता है । हमारे बस्सी क्षेत्र में डी.ए.पी. खाद की भारी मात्रा में किल्लत सामने आ रही है जिससे किसानो को इधर - उधर भटकना पड़ रहा है । प्रदेश मंत्री मीणा ने कहा कि बस्सी क्षेत्र वासियों को अधिक मात्रा में डी.ए.पी. खाद उपलब्ध करवाया जावें , जिससे किसान अपनी भूमि की बुवाई कर सकें । किसानो की पीड़ा को समझते हुए शीघ्र मांग को पूरा करवाये ।