विश्व वाल्मीकि धर्म संगठन द्वारा इंसानियत के फरिश्तों को कोरोना योद्धा अवार्ड से किया सम्मानित
भीलवाडा / बृजेश शर्मा
विश्व वाल्मीकि धर्म संगठन ट्रष्ट भारत की ओर से नगर परिषद भीलवाड़ा के प्रांगण में सोमवार को प्रातः11 बजे संगठन की संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती डॉक्टर सुनीता खोकर व भीलवाड़ा जिला कार्यकारिणी की टीम द्वारा कोरोना काल के दौरान मृतकों की अर्थी को मोक्षधाम मे पहुचाकर दाहसंस्कार करने वाले नगर परिषद कर्मचारियों का संगठन की ओर से कोरोना योद्धा अवार्ड देकर और फूलों की वर्षा करके सम्मान किया गया इससें पूर्व नगर परिषद आयुक्त महोदया दुर्गा देवी व सभापति राकेश पाठक को भी कोरोना योद्धा अवार्ड देकर व पुष्पाहार पहना कर सम्मानित किया गया
इस अवसर पर नगर परिषद सभापति राकेश पाठक ,नगर परिषद के मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक संजय खोकर , संगठन की राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर सुनीता खोकर , राष्ट्रीय महासचिव प्रकाश चंद्र नकवाल व भीलवाड़ा जिला अध्यक्ष पारस गांवरी ने सम्बोधित किया,डॉक्टर सुनीता खोकर ने बताया कि कोरोना काल के समय मे संक्रमित व्यक्ति के नजदीक जाने से भी लोगों द्वारा परहेज किया जाता है और उनकी मृत्यु होने पर उनके परिजन भी उनकों छूने से कतराते हैं ऐसे मुश्किल समय में जहां एक पिता अपने पुत्र को और पुत्र अपने पिता को हाथ लगाने और अंतिम विदाई देने से भी डर रहे हैं वहीं इस दुख की घड़ीपर हमारे देवता रूपी और इंसानियत के फरिश्ते हमारे समाज के सफाई कर्मचारियों द्वारा डेंथ बॉडी को उठाना व श्मशान घाट लेजाकर पंचतत्व मे विलीन करने जैसा महान कार्य किया जा रहा है जो किसी वीरता से कम नही है l
आज जो अपने आप को उच्च जाति का मानते है उनकी अर्थी को भी हमारे सफाई कर्मचारीयों द्वारा अग्नि को समर्पित किया जा रहा है जो कि बहुत बड़ा पुनीत कार्य है ऐसे वीरों को सम्मानित करके मैं और हमारा संगठन अपने आप को गौरवान्वित महसुस कर रहा है हमें गर्व है अपने सफाई कर्मचारी वीरों पर इसे संकट की घड़ी में वाल्मीकि समाज ने राष्ट्रहित समाज हित और मानव हित के लिए बढ़-चढ़कर योगदान दिया है इस योगदान को देश कभी नहीं भूल पाएगा इससे पहले भी जब जब संकट आया तब तब वाल्मीकि समाज ने अपना तन मन धन से पूरा योगदान दिया है और राष्ट्रप्रेम को मानवता को ईमानदारी से निभाया है आगे भी वाल्मीकि समाज सदैव अग्रिम पंक्ति में खड़ा मिलेगा यह भारत के सच्चे वीर और स्वच्छता सैनिक हैं जो अपनी जान की परवाह किए बिना हर वक्त मैदान में डटे रहते हैं
हम सभी कर्मचारियों के स्वस्थ रहनें , अपने कार्य में इमानदारी से कार्य करने और मस्त रहने की प्रार्थना करते है l
विश्व शांति दूत डॉ सुनीता खोकर को वाल्मीकि बेटी होने पर गर्व है
इस अवसर संगठन के युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष कुणाल गोरण , जिला महासचिव विनोद गेहलोत , जिला सचिव गोपाल लोट , जिला उपाध्यक्ष सुरेश चन्नाल महिला मोर्चा की जिला उपाध्यक्ष मंजू देवी डुलगच , दुर्गा देवी गहलोत व कई कार्यकर्ता व कर्मचारी मोजूद रहे