ब्लॉक कांग्रेस पश्चिम अध्यक्षा मंजू पोखरना एवं पूर्वी ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष हेमेंद्र शर्मा ने हुरडा तहसीलदार को निलंबित किए जाने के लिए मुख्यमंत्री के नाम सौपा ज्ञापन
भीलवाडा / बृजेश शर्मा
ब्लॉक कांग्रेस पश्चिम अध्यक्षा मंजू पोखरना एवं पूर्वी ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष हेमेंद्र शर्मा के नेतृत्व में जिला कलेक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार को ज्ञापन दिया गया ।ज्ञापन में मांग की गई की निरंकुश एवं तानाशाही प्रवृत्ति की हुरडा तहसीलदार को तुरंत प्रभाव से निलंबित किया जावे ।
ज्ञापन में बताया गया कि कोरोना महा मारी के समय में आमजन को परेशानी ना हो इसके लिए माननीय मुख्यमंत्री अशोक जी गहलोत राजस्थान सरकार कटिबद्ध है एवं हर संभव प्रयास कर रही है ऐसे में हुरडा तहसीलदार स्वाति झा आमजन को परेशान कर रही है एक वृद्धा की जमीन की सामान्य नकल निकलवाने के लिए बार-बार चक्कर देकर परेशान कर रही है हुरडा तहसीलदार स्वाति झा के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए तुरंत प्रभाव से निलंबित किया जावे । ब्लॉक कांग्रेस प्रवक्ता दुर्गेश पानेरी ने बताया कि इस अवसर पर यूथ कांग्रेस अध्यक्ष विधानसभा भीलवाड़ा हेमंत शर्मा पार्षद वर्षा दरयानी जितेंद्र दरियानी व्यापार मंडल के अध्यक्ष दीपक राजपाल अभिज्ञान पांडे युवा सचिव रवि वैष्णव दिनेश शर्मा त्रिलोक शर्मा हेमंत तिवारी सहित कांग्रेस जन उपस्थित थे ।