कपड़ों से भरे ट्रक में लगी आग, दो दमकलो ने पाया काबू, सीओ दातागंज मौके पर पहुँचे
उत्तर प्रदेश के बदायूँ जिले के दातागंज सर्किल थाना अलापुर क्षेत्र में म्याऊ चौकी के पास दिन बुधवार देर शाम लगभग दो बजे संदिग्ध अवस्था मे खड़े ट्रक में आग लग जाने की सूचना चौकी इंचार्ज म्याऊ चरण सिंह को मिली जिससे तत्काल चौकी इंचार्ज म्याऊ चरण सिंह घटना स्थल पर जा पहुँचे , संदिग्ध अवस्था में खड़े ट्रक आग लगी देखते ही उन्होंने तत्काल फायर ब्रिगेड स्टेशन को सूचित कर अपने उच्च अधिकारियों को अगवत कराया। कुछ समय मे ही फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों ने पहुँच कर आग पर काबू पा लिया , सीओ दातागंज बलदेव सिंह ने देर शाम घटना की जानकारी हासिल कर ली थी साथ ही सुबह जल्दी पहुँचकर घटना स्थल का निरीक्षण कर थाना अलापुर प्रभारी को जांच के आदेश दिए है , वही आप को बता दे कि यह ट्रक सूरत से पटना जा रहा था जिसका नंबर UP21-BN3823 है, मालिक स्वयं अपना ट्रक चलाता है ट्रांसपोर्ट का कार्य करता है जिसका नाम बबलेश कुमार पुत्र कबूल सिंह निवासी नेता कालोनी मुरादाबाद है। मिली जानकारी के अनुसार पता चला कि ट्रक ड्राइवर ट्रक में रेडीमेड कपड़े लेकर आ रहा था जिसने रास्ते मे रामपुर में कही लगभग 27 लाख का कपड़ा बेच दिया उसके बदले में ट्रक में पुराना कपड़ा ,कपड़े की कतरन भर ली , वहाँ से चलते ही उसने म्याऊ के पास रात दो बजे देर शाम सूनसान जगह देखकर स्वयं पैट्रोल डाल कर ट्रैक में आग लगा दी , और खुद फरार हो गया। जिसकी जांच पुलिस द्वारा जारी है वही कपड़ा मालिक को सूचित कर बुलाया गया है।
संवाददाता- अभिषेक वर्मा