एक ही मंडप में हुई मां और बेटी की शादी, रही भारी चर्चा का विषय
27 वर्षीय बेटी का कन्यादान कर सामूहिक विवाह कार्यक्रम मे महिला ने 65 वर्षीय पुरुष के साथ लिए सात फेरे
उत्तरप्रदेश :- प्रदेश में गोरखपुर जिले में एक ही मंडप में मां और बेटी, दोनों की शादी की खबर सामने आई है। गोरखपुर में आयोजित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत एक मुस्लिम जोड़े समेत 63 जोड़ों की एक साथ शादी हुई। इस शादी सममारोह मे एक अनौखा विवाह देखने को मिला जो काफी चर्चा का विषय रही जिसमे एक ही मंडप में मां और बेटी दोनों की शादी हुई जी हाँ उत्तरप्रदेश के पिपरौली ब्लॉक की मां और बेटी ने भी यहां अपने-अपने जीवन साथी के साथ सात फेरे लिए। सुनने में भले ही आपको अनौखा लगे लेकिन सच्चाई यही है।
जी हां मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना मे बेला देवी ने उनकी छोटी बेटी इंदु 27 वर्ष की शादी पाली के राहुल से हुई। बेटी का कन्यादान करने के बाद मां ने भी इसी मंडप में 55 साल के जगदीश के साथ शादी कर उम्र के आखिरी पड़ाव में जीवन साथी चुनकर दोनों ने जिंदगी की नई शुरुआत की है। मां-बेटी की इस शादी की हर तरफ चर्चा हो रही है। बेटे-बेटियों की शादी के बाद अकेले जिंदगी गुजारना बेला देवी के लिए आसान नहीं था। बेला और उनके जीवनसाथी जगदीश ने बच्चों और परिवार वालों के सलाह-मशविरा करने के बाद शादी का फैसला लिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पिपरौली के कुरमौल निवासी बेला देवी के पति की मौत 25 साल पहले ही हो गई थी। अब वह अपने 5 बेटे –बेटियों के साथ अकेले जिंदगी गुजार रहीं और अपने परिवार की सलाह के बाद अपने ही देवर से शादी रचाई है। 55 वर्षीय जगदीश अपने परिवार का भरण-पोषण करने वाले अविवाहित ही जिंदगी गुजार रहे थे फिर दोनों ने एक-दूसारे का होने का फैसला कर लिया। बेला की बेटी इंदु ने कहा, 'मेरी मां और चाचा ने हमारी देखभाल की है और मुझे बहुत खुशी है कि अब दोनों एक-दूसरे की देखभाल करेंगे