अलवर के चूड़ी मार्केट में आग 14 घंटे बाद बुझी, 2 करोड़ के नुकसान की आशंका
जिस समय लोग दीपावली की खुशियां मना रहे थे ठीक उसी समय चूड़ी मार्केट के दुकानदारों ओर उनके परिवार रो रहे थे। किसी ने नहीं सोचा था की इस त्योहार पर ये मानसिक वेदना झेलनी होगी कोरोना के चलते पहले ही व्यापार मे मंदी चल रही थी वही इस अग्निकांड ने सब कुछ तबाह कर दिया
अलवर/राजस्थान
अलवर। चूड़ी मार्केट में लगी आग से दुकानदारो का करोड़ों का नुकसान हो गया। बाजार संकरा होने से दमकल को आग बुझाने में खासी परेशानी आई।
शहर में शनिवार शाम को दीपावली पूजन के तुरंत बाद चूड़ी मार्केट में ऐसी आग लगी कि बुझाने में 14 घंटे लग गए। एक-एक कर 15 दुकानों का करीब 2 करोड़ रुपए का सामान राख में बदल गया। आग बुझाने में दमकलों को 100 से अधिक चक्कर लगाने पड़े फिर भी रविवार सुबह तक धुआं निकलता रहा।
बेहद सकरा व सघन बाजार होने के कारण दमकलों का पहुंचना भी मुश्किल हो गया। शाम करीब 7 बजे लगी आग में अगले दिन रविवार सुबह तक भी वहां धुआं निकलता रहा। साड़ी के बड़े शोरुम का पूरा सामान राख में तब्दील हो गया। दुकानों मे दीपावली के त्योहार ओर आगामी शादी के सावों के चलते पूरा माल भरा हुआ था रविवार को सुबह तक दुकानों की बेसमेंट से धुआं निकलता रहा। व्यापारियों ने बताया कि रातभर दमकल के जरिए आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया लेकिन आग बेसमेंट में ज्यादा लगी हुई थी जिसके कारण आग पर काबू पाने में कई घंटे ज्यादा लगे हैं।
दुकानदारो के परिवारों की आजीविका का एकमात्र साधन दुकान है ओर दुकान के का सारा सामान जलने लगा तो दुकानदार ओर उनके परिवार के लोग बिलखने लग गए जिस समय लोग दीवाली की खुशियां मना रहे थे ठीक उसी समय चूड़ी मार्केट के दुकानदारों के परिवार रो रहे थे।