आपसी रंजिश के चलते दो पक्षों में फायरिंग, गोली लगने से दो घायल, भरतपुर रैफर

Aug 27, 2020 - 00:58
 0
आपसी रंजिश के चलते दो पक्षों में फायरिंग, गोली लगने से दो घायल, भरतपुर रैफर

भरतपुर,राजस्थान 
बयाना (26 अगस्त)। बयाना उपखंड के थाना गढीबाजना क्षेत्र के गांव खेरीडांग में बुधवार शाम को दो पक्षों में आपसी रंजिश के चलते हुई कहासुनी ने देखते देखते ऐसा तूल पकडा कि वहां लाठीभाटा जंग हो गई और फायरिंग भी हो गई। बताया गया है फायरिंग में अवैध हथियार भी उपयोग हुए।फायरिंग में गोली लगने से दो अधेड घायल हो गए।जिन्हें उपचार के लिए बयाना के राजकीय रैफरल अस्पताल लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों जनों को जिला अस्पताल भरतपुर रैफर किया गया। सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहंुची। गोली लगने से घायल हुए अधेड गांव खेहरी निवासी देवीसिंह पुत्र चरनसिंह गुर्जर व टमकोली निवासी सियाराम पुत्र रामसिंह गुर्जर बताए है। जिनकी हालत में भी सुधार बताया है। समाचार लिखे जाने तक किसी भी पक्ष की ओर से पुलिस में मुकदमा दर्ज नही कराया जा सका हैै। थाना प्रभारी महावीरसिंह के अनुसार गांव में दोनों पक्षों के बीच समझाईश कर शांती कायम की गई है व कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस तैनात की गई है। दोनों पक्षों के बीच जमीनी विवाद को लेकर रंजिश व फायरिंग होना बताया गया है। 

  • संवाददाता:- राजीव झालानी की रिपोर्ट

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow