राजगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लगा कोरोना का पहला टीका, 760 स्वास्थ्यकर्मी टीके के लिए हुए चिन्हित
राजगढ़ (अलवर,राजस्थान) राजगढ़ राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कोविड-19 टीकाकरण अभियान का शुभारंभ एसडीएम केशव कुमार मीणा व बीसीएमएचओ डॉ आरएस मीणा ने फीता काटकर किया। इस अभियान की शुरुआत में ब्लॉक के सीएमएचओ आरएस मीणा के टीकाकरण की गई। मीणा ने बताया कि उनके ब्लॉक का प्रथम टीका लगा है। वह बहुत अच्छा महसूस कर रहे हैं। राजगढ़ के लिए 760 डोज आई है। जिसमें सौ टीके आज लगाने हैं। टीका लगना शुरू हो गया है। यह कार्य शाम 5 बजे तक चलेगा। उन्होंने बताया कि अभियान के तहत स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों के तहत टीकाकरण किया जा रहा है। अभियान के पहले चरण में चिकित्सा कर्मियों का टीकाकरण किया जा रहा है। इसके पश्चात स्वास्थ्य विभाग के निर्देशानुसार आमजन के टीकाकरण की शुरुआत होगी। टीकाकरण अभियान चिकित्सालय के वार्ड हाल में बनाए गए कोविड-19 वैक्सीन रूम में चलाया जा रहा है। संक्रमण से बचाव को ध्यान में रखते हुए टीकाकरण स्थल को तैयार किया गया है।
जिसमें टीकाकरण प्रतीक्षा स्थल, ऑब्जरवेशन कक्ष, टीकाकरण कक्ष तैयार किया गया है। कोविड वेक्सीन के लगाने के बाद चिकित्सा कर्मियों को 30 मिनट निगरानी कक्ष में रखा जा रहा है। जहां चिकित्सा सुविधाओं के साथ सभी विशेषज्ञ चिकित्सकों को लगाया गया है।
एसडीएम केशव कुमार मीणा ने कहा कि कोविड वेक्सिनेशन की राजगढ़ में शुरुआत हो गई है। जैसा की जानकारी में आया है राजगढ़ में 760 डोज आई हुई है। जिसमें आज सौ टीका लगाये जाएंगे। सबसे पहले फ्रंट कोरोना वारियर्स डॉक्टर, नर्स, एएनएम, आशा सहयोगिनी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता हैं। उनके आज टीके लगेंगे।सभी व्यवस्थाएं माकूल है। हमारा उद्देश्य है कि सरकार का जो उद्देश्य उसके हिसाब से टीके लगे।