कामां पहुंचा कोरोना का जीवन रक्षक टीका, 932 स्वास्थ्य कर्मियों को लगेगा
कामां अस्पताल में स्वास्थ्य कर्मियों को लगाया जा रहा कोरोना टीका, अस्पताल प्रभारी डॉ बीएस सोनी व बीसीएमओ डॉ केडी शर्मा को लगा पहला टीका
कामां (भरतपुर, राजस्थान/ हरीओम मीणा) कामां अस्पताल में कोरोना वैक्सीन पहूँचने के बाद प्रथम दिन 100 चिकित्सा अधिकारियों व कर्मचारियों को लगाया जाएगा टीका
कामां ब्लॉक में 932 स्वास्थ्य कर्मियों को किया गया है टीके के लिए चिन्हित,
कामा अस्पताल प्रभारी चिकित्सा अधिकारी बीएस सोनी ने दी जानकारी देते हुऐ वताया की कोरोना महामारी को जड़ से समाप्त करने के लिए भारत सरकार द्वारा तैयार कराई गई कोविड-19 वैक्सीन की पहली खेप शनिवार को कामां पहुंची जिसके बाद प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ बीएस सोनी की देखरेख में अस्पताल में कार्यरत चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोना का टीका लगाया गया कोरोना टीका करण का अभियान बीसीएमओ डॉ केडी शर्मा ने फीता काटकर किया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ बीएस सोनी ने बताया कि पहले चरण कामां ब्लॉक के कुल 932 स्वास्थ्य कर्मियों को टीके के लिए चिन्हित किया गया है पहले दिन सौ लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है टीकाकरण अभियान जारी है और लोगों से अपील की जाती है कि किसी तरह की अफवाहों पर ध्यान ना दें टीका पूर्णत सुरक्षित है जैसे ही आपकी बारी आए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर टीका अवश्य लगवाए|