श्रीराम मंदिर निर्माण हेतु निधि समर्पण के लिए जन जागरण अभियान के तहत श्री गोपीनाथ जी मंदिर में बैठक का हुआ आयोजन
कामां (भरतपुर,राजस्थान) जिसमें विश्व हिंदू परिषद के प्रांतीय धर्माचार्य संपर्क प्रमुख श्री चंद्र प्रकाश व्यास द्वारा राम मंदिर निर्माण में सभी की सहभागिता के लिए लोगों को जागरुक किया।500 वर्ष बाद भारत के हिंदुओं को राम मंदिर के रूप में बहुत बड़ी विजय प्राप्त हुई है उस विजय को राष्ट्र मंदिर के रूप में खड़ा करना है यह पूरे विश्व की सांस्कृतिक राजधानी बनने वाला है इसलिए सब लोग खुले हस्त से मंदिर निर्माण के लिए दान करें। इस अवसर पर भागीरथ सिंह विभाग संघचालक ने कहा की सब लोग रामायण में राम सेतु बनाने के समय जितना गिलहरी के द्वारा योगदान दिया गया उतना सब लोग अपने आप को सक्षम मानते हुए करें जिससे लोगों के मन की भावना राम मंदिर में जोड़ें और जब कभी राम मंदिर को देखने जाएं तो उन्हें अपना मंदिर होने का भाव जागृत हो
बैठक में भूरी सिंह फौजदार विश्व हिंदू परिषद जिला अध्यक्ष, विमल जी जिला प्रचारक, एवं विष्णु दत्त शर्मा लोकमणी शर्मा, दीना माहौर वार्ड नंबर 3 पार्षद प्रतिनिधि सदस्य, गोकुल लोधा वार्ड नंबर 6 पार्षद प्रतिनिधि सदस्य, कल्लन लोधा पूर्व पार्षद ,रवि भारती, प्रकाश चंद जोगी, सुरेश चंद भट्टाचार्य, इंदु भूषण शर्मा, उमेश आगरी पुष्पेंद्र वशिष्ठ ,एवं ब्राम्हण समाज के गणमान्य व्यक्ति एवं मोहल्ला गोपीनाथ के जागरूक धर्मावलंबी लोग उपस्थित रहे। मंदिर प्रबंधक मनीष जी के सानिध्य में सभी द्वारा सम्पूर्ण सहयोग को आश्वासन दिया गया।