बहरोड़ नगरपालिका की पहली बैठक हुई आयोजित
बहरोड़/अलवर/योगेश शर्मा
बहरोड़। बहरोड़ नगरपालिका में विधायक बलजीत यादव की अध्यक्षता में गुरूवार को पहली बैठक आयोजन किया। बैठक में एक साल के दौरान कस्बे में कराये जाने वाले विकास कार्यों के प्रस्ताव रखे गये जो सर्वसम्मति से पास हो गये। नगरपालिका अध्यक्ष सीताराम यादव ने कहा कि बैठकें तो मैेने पहले भी खूब की हैं लेकिन आज विधायक की अध्यक्षता में बैठक का अंदाज ही अलग था। आज शान्तिपूर्वक बैठक आयोजित हुई है। जिसमें बहरोड़ के विकास हेतु सभी कार्य जैसे ओडीटोरियम, पार्किंग, पुस्तकालय, क्षतिग्रस्त सड़क, शौचालय, लाईट, साफ-सफाई व सेसाड़ा जोहड़, टूटी-फूटी नालियों, इन्टरलोकिंग सहित अन्य कार्यों के सभी प्रस्ताव स्वच्छ वातारण में सर्वसम्मति से पास हो गये। हमारे एक दो साथियों ने हमें एक-दो प्रपोजल बताये हैं जिनको हमने निराकरण के लिए रख लिया है। विधायक ने बताया कि चेयरमेन के सेसेड़ा जोहड़ के स्थाई समाधान सहित अनेक प्रकार कार्यो के प्रस्ताव सर्व सम्मति से पास हो गये। सभी पर तेजी से कार्य किया जायेगा और काम होने के बाद बहरोड़ मंे बहुत ही अधिक परिवर्तन दिखाई देगा। महिला शौचालय भी बनाये जायेंगे साथ ही निर्णय लिया गया है कि जहाॅ भी पार्षद जगह बतायेंगे वहाॅ शौचालय बनाये जायेंगे।