ढींगावाली में लगातार मर रहे हैं पक्षी, विभाग नहीं बरत रहा सर्तकता:- सुशील सियाग
अबोहर (फाजिल्का, पंजाब/ सत्यनारायण शर्मा) जिला फाजिल्का के हल्का बल्लुआना के अंतर्गत आते गांव ढींगांवाली में जीव रक्षा विभाग लगातार लापरवाही करता नजर आ रहा है। गांव के सरपंच सुशील सियाग ने कहा कि उनके गांव मेंं लगातार पक्षी मर रहे हैं। पहले 50 कौओं की मौत हुई फिर कबूतर व अन्य पक्षी भी मर रहे हैं। उन्होंने बताया कि पशुपालन विभाग के डॉ विशाल शेखावत की देखरेख में सिर्फ पानी के छप्पड़ से और पास में ही पीपल के पेड़ पर बैठे पक्षियों की बींठ के सेम्पल लिए बाद जब उन्हें बताया गया कि पास में ही स्थित प्राइमरी स्कूल में एक कबूतर मरा मिला जिसे दफना दिया गया। सुशील सियाग ने बताया कि आज सुबह भी एक कबूतर की मौत हो गई जिसके मुंह से पानी निकल रहा था। उन्होंने जीव रक्षा विभाग से मांग की है कि जल्द से जल्द बिमारी का पता लगाकर पक्षियों को बचाया जाये ताकि और पक्षी न मरें।