कठूमर मे काेराेना वैक्सीन की पहुंची पहली खेप, प्रभारी डा.हेमंत वर्मा को लगा पहला टीका
एक साै हैल्थ वर्कराे के वैक्सीन लगाने के लक्ष्य मे से 97 का किया वैक्सीनेशन
कठुमर (अलवर, राजस्थान/ जीतेंद्र जैन) कठूमर सीएससी पर काेराेना वैक्सीन की पहली खेप मे पहुची, एक साै हैल्प वर्कर काे काेराेना वैक्सीन के टीके लगाने का लक्ष्य एसडीएम अनिल सिंघल की माैजूदगी मे रखा गया। जिसमे 97 हैल्थ वर्कराे का वैक्सीनेशन किया गया
जानकारी के अनुसार कठूमर क्षेत्र के खेडली राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर कोरोना महामारी के स्वदेश में बनी वैक्सीन की पहली खेप मे एक साै एक कोविड-19 की वैक्सीन पहुंच चुकी है। वही, प्रभारी डॉ हेमंत वर्मा ने बताया कि पहले चरण में एक साै डोज आई है। एक साै फ्रंटलाइन हैल्थ वर्कर्स के वैक्सीन लगाने का लक्ष्य एसडीएम अनिल सिंघल रखा गया। जिसमे 97 हैल्थ वर्कराे काे वैक्सीनेशन किया गया। वही,सर्वप्रथम काेराेना बैक्सीन का टीका प्रभारी डा. हेमंत बर्मा ने लगावाया है। वैक्सीन को रखने की पूरी सुविधाएं उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि पहले उम्मीद थी कि वैक्सीन थाेडा लेट आएगी। उन्होंने बताया कि अभी तक की गाइडलाइन के अनुसार पहले फ्रंट लाइन हैल्थ वर्कर्स को ही वैक्सीन लगाई गई है। इसके बाद जैसे भी आदेश आएंगे तो अन्य लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी। उन्होंने बताया कि फ्रंटलाइन वर्कर्स का डाटा अपलोड किया जा रहा है। और एक बॉल्स में 10 डोज आती हैं। उन्होंने कहा कि अब किसी भी तरीके की कोई परेशानी नहीं है और सभी वेक्सीन को सुरक्षित रखा जाएगा।