नांगल में फिट इंडिया फ्रीडम रन का हुआ आयोजन
उदयपुरवाटी (झुन्झुनू, राजस्थान/ सुमेरसिंह) उदयपुरवाटी के निकटवर्ती ग्राम नांगल में युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के स्वायत्तशासी संगठन नेहरू युवा केन्द्र झुंझुनूं द्वारा आजादी के 75 वीं वर्षगांठ पर अमृत महोत्सव कार्यक्रम पर फिट इंडिया फ्रीडम रन का आयोजन नांगल गांव के खेल मैदान में किया गया कार्यक्रम में नेहरू युवा केंद्र संगठन के जिला युवा अधिकारी मंगल राम जाखड़ और लेखा अधिकारी सुरेंद्र जी के निर्देसानुसार उदयपुरवाटी ब्लॉक से राष्ट्रीय युवा स्वयंसेविका सुनीता स्वामी के द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव पर फिट इंडिया फ्रीडम रन 2.0 के तहत 1600मीटर की दौड़ आयोजित करवाई जिसमें रामस्वरूप सैनी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। बंटी सैनी दूसरे व उमेश सुइवाल तीसरे स्थान पर रहे। मुख्य अतिथि योगेंद्र सैनी रहे । वहीं RP कंप्यूटर सेंटर उदयपुरवाटी के संचालक वीरेंद्र प्रताप सिंह द्वारा विजेताओं को प्रतीक चिन्ह भेंट किए कार्यक्रम की अध्यक्षता उपसरपंच संतरा देवी ने की l इस अवसर पर सुनीता स्वामी द्वारा सबको प्रतिज्ञा दिलवाई की स्वयं को फिट रखने और स्वस्थ रखने के साथ-साथ कार्यक्रम में अपने परिवार एवं समुदाय को ऐसा करने के लिए प्रोत्साहित किया इस कार्यक्रम में युवा मण्डल के सदस्य राकेश स्वामी , दीपेन्द्र स्वामी के नेतृत्व मे युवाओं को संबोधित किया गया । कार्यक्रम में युवा खेल मैदान के सदस्यों ने भी भाग लिया । प्रतिज्ञा लेने के बाद Nyv सुनीतास्वामी ने सभी का आभार व्यक्त किया।इस अवसर पर मंडल के सदस्य नरपतसैनी राकेश सैनी विकास सैनी दीपेंद्र स्वामी और विजेंदर गुर्जर ,पवन, कर्ण सिंह आदि मौजूद रहे।