सकट मे ग्रामीणों ने किया हनुमान भक्तों की पदयात्रा टोली का स्वागत
अलवर जिले के सकट कस्बे के नदी किनारे स्थित रामेश्वर धाम हनुमान मंदिर में जय हनुमान जन उपयोगी सेवा संस्थान ट्रस्ट सकट के तत्वाधान में रविवार को ग्रामीणों ने श्री जहाज मित्र मंडल बांदीकुई के तत्वधान में श्री जहाज वाले हनुमान जी महाराज के जाने वाली 22 वी पदयात्रा में शामिल पद यात्रियों का सकट गांव पहुंचने पर स्वागत किया गया। सेवा संस्थान के संरक्षक रमाकांत जैमन व सेवक उमाशंकर मेहरवाल ने बताया कि पद यात्रियों के लिए मंदिर परिसर मे भोजन प्रसादी के साथ ही रात्रि विश्राम की व्यवस्था की गई। इस मौके पर प्रादेशिक मंत्री ब्राह्मण महासभा के पं अंबेकेश्वर शर्मा, मंडल अध्यक्ष दिनेश पारीक मंडल के वरिष्ठ सदस्य एवं पार्षद रमाकांत शर्मा, पूर्व नगरपालिका उपाध्यक्ष मनोज जैमन, पार्षद अशोक सैनी, मंडल उपाध्यक्ष पवन पटेल, धन्ना सैनी, बाबूलाल चौबे, रतन प्रजापत, गोपाल पांचाल, गोपाल विजय, देवकरण चौधरी, किशन लाल मीणा, राम खिलाड़ी मीणा, पप्पू सोनी सुदामा मीणा, देवा जैमन, रितु जैमन सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे।
- संवाददाता राजेंद्र मीणा की रिपोर्ट