राजकार्य में बाधा व सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के मामले में पांच आरोपी गिरफ्तार
मुण्डावर (अलवर,राजस्थान/चरण सिंह) क्षेत्र के पेहल गांव निवासी पांच लोगों को राजकार्य में बाधा व सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के मामले में गिरफ्तार किया गया। थानाधिकारी लक्ष्मीकांत शर्मा ने बताया कि थाना क्षेत्र के पेहल गांव स्थित शराब के ठेके के पास स्थित एक नॉनवेज दुकान पर दुकानदार व ग्राहक में पैसों के लेनदेन को लेकर झगड़ा हो रहा था, तभी वहां पर सामने से पुलिस 112 मोबाईल टीम की गाड़ी आती देख कर ग्राहक ने उस गाड़ी को रुकवाकर अपनी पीड़ा बताई, तो मोबाइल टीम के पुलिसकर्मियों द्वारा उस दुकानदार व ग्राहक को थाने ले जाने लगे, तभी आसपास रहने वाले दुकानदार के सगे संबंधियों व पड़ोसी दुकानदारों ने पुलिसकर्मियों के साथ धक्का मुक्की कर दुकानदार को छुड़वा ले गए, घटना की सूचना पुलिस मोबाइल टीम के पुलिसकर्मियों द्वारा थाना मुण्डावर को दी गई, तभी मोके पर पुलिस जाब्ता पहुंचे, दुकानदार को काफी तलाश किया लेकिन दुकानदार व अन्य लोग फरार हो गए, घटना की गंभीरता को देखते हुए एसपी भिवाड़ी राममूर्ति जोशी के निर्देशानुसार टीम गठित कर दबिश दी गई, जिस पर दुकानदार मनोज पुत्र शिवलाल, मुकेश उर्फ कालिया पुत्र रतनलाल, देवला उर्फ किशनलाल पुत्र चिरंजीलाल, रतनलाल पुत्र रामचन्द्र, दिनेश पुत्र देवला उर्फ किशनलाल जातियांन जाटव, निवासियांन पेहल (मुण्डावर) को राजकार्य में बाधा पहुंचाने व सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के मामले में गिरफ्तार कर किया गया।