वार्ड पंचों का एकदिवसीय आमुखीकरण प्रशिक्षण हुआ संपन्न
सकट (राजगढ़,अलवर,राजस्थान) कस्बा स्थित भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केंद्र भवन में बुधवार को वार्ड पंचों का एक दिवसीय आमुखीकरण प्रशिक्षण कार्यशाला संपन्न हुई। इंदिरा गांधी पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास संस्थान जयपुर के तत्वधान में आयोजित पंचायतीराज प्रशिक्षण में 8 ग्राम पंचायतों के वार्ड पंचों ने भाग लिया। जिसमें पंचायत समिति राजगढ़ से प्रशिक्षण देने वाले सहायक विकास अधिकारी हरफूल मीणा, राधेश्याम मीणा श्याम प्रकाश तिवाडी़ एलडीसी गिर्राज प्रसाद गुप्ता,व बृजेश कुमार शर्मा ने वार्ड पंचों के कार्य व दायित्व के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कार्यशाला में ग्राम पंचायत सकट, राजपुर बड़ा , नाथलवाड़ा, बीघोता, कुंडला, मोतीवाडा, सूरेर व नीमला आदि ग्राम पंचायतों के वार्ड पंचों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। इस मौके पर फूलचंद सैनी,एलडीसी राजेंद्र महावर, बाबूलाल शर्मा ,मिठ्न गार्ड व समस्त वार्ड पंच उपस्थित रहे।
- संवाददाता राजेंद्र मीणा की रिपोर्ट