लक्ष्मणगढ़ क्षेत्र के दर्जनों गांवों में हुई ओलावृष्टि, 80 प्रतिशत फसल हुई खराब
लक्ष्मणगढ़ (अलवर/राजस्थान)
नए साल 2021 के तीसरे दिन आसमान में सुबह से ही बादल छाए रहे जिससे सूर्यदेव के दर्शन दिनभर नहीं हो पाए और तापमान न्यूनतम बना रहा
जिसके चलते अलवर जिले के तिजारा, किशनगढ़, नीमराणा, बहरोड, शाहजहांपुर, राजगढ़, आदि क्षेत्रों में शनिवार देर रात से सुबह तक रुक रुक कर बारिश होती रही
लक्ष्मणगढ़ क्षेत्र दर्जनों गांवों में हुई ओलावृष्टि, 80 प्रतिशत तक फसल खराब खराब हो गई
वहीं जिले के लक्ष्मणगढ़ के क्षेत्र के दर्जनों गांवों में रविवार की अल सुबह बरसात के साथ ओलावृष्टि हुई। जिसमें फसलों में 90 प्रतिशत का नुकसान हो गया। किसानों के अरमानो पर पानी फिर गया
जानकारी के अनुसार अलवर जिले के लक्ष्मणगढ़ उपखण्ड क्षेत्र में शहदका, गुर्जर खोहरा, रोनिजा पहाड़ सहित आधा दर्जन से अधिक गांवो में रविवार की अलसुबह लगभग 5 बजे बरसात के साथ जमकर ओलावृष्टि हुई। जिससे किसानों की सरसों, गेहूं, चना, प्याज और सब्जी फसलें की खराब हो गईं।वहीं खेतों में बारिश का पानी भरा होने से प्याज की फसल के सड़ने की आशंका भी बनी हुई है
किसानों ने बताया कि ओलावृष्टि से उनकी फसलों में 90 प्रतिशत तक का नुकसान हो गया। ओलावृष्टि का इसी बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि सुबह 5 बजे गिरे ओले 7 बजे तक भी नही गले। ओलावृष्टि ने अनेकों किसानों के अरमान पर पानी फेर दिया। वही किसानों ने सरकार से फसल खराबे का सर्वे करवाकर मुआवजा दिलवाने की मांग की है। बरसात के बाद से मौसम में ठंड होने के साथ-साथ ही खतरा बढ़ गई है जिससे लोगों की दिनचर्या काफी प्रभावित हो रही है
रिपोर्ट- गिर्राज सौलंकी