राजसमंद होने वाले नगर परिषद और विधायक के उपचुनाव की तैयारी शुरू
राजसमंद,राजस्थान/ रंजीता सुथार
राजसमंद मे आगामी दिनों मे होने वाले नगर परिषद और विधायक उपचुनाव को लेकर राजनैतिक पार्टीयों ने तैयारियां शुरु कर दी है। आज जिला भाजपा कार्यालय पर भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष और संभाग प्रभारी हेमराज मीणा,प्रदेशमंत्री सुशील कटारा और भाजपा जिलाध्यक्ष ने जिला भाजपा कार्यसमिती की बैठक मे भाग लेकर पार्टी की गतिविधीयों की विस्तार से जानकारी ली। इसके साथ ही उन्होने आगामी चुनावों को लेकर तैयारियां और टिकिट के दावेदारों के बारे मे भी जानकारी ली। कार्यसमिती की इस बैठक मे भाजपा के दोनों नेताओं के अलावा भाजपा जिलाध्यक्ष वीरेन्द्र पुरोहित, भीम पूर्व विधायक हरिसिंह रावत, जिलेभर के पूर्व जनप्रतिनिधी और पार्टी पदाधिकारीयों के अलावा भाजपा के सहयोगी दलों के पदाधिकारी भी मौजूद रहे। बैठक के बाद पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए उदयपुर संभाग के प्रभारी मीणा ने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार के कार्य अब हर घर तक पंहुच चुके है। सभी लोग किसी ना किसी रुप मे मोदी से रुबरु हो चुके है और उन्हे जानते है समझते है। इस बात का प्रमाण पिछले पंचायत चुनावों मे सामने आ रहा है। अब आगे के चुनाव के लिये बूथ से शुरु होकर मतदान केन्द्र तक की जिम्मेदारीयां सौंपने का काम चल रहा है। विधायक उपचुनाव मे टिकिट को लेकर चल रही चर्चाओं पर विराम लगाते हुए उन्होने कहा कि जनता जिसके नाम को समर्थन करेगी पार्टी उसी को टिकिट देकर मैदान मे उतारेगी।