पांच दिवसीय पशुपालन व डेयरी प्रबंधन प्रशिक्षण हुआ शुरू
कठूमर (अलवर,राजस्थान/ जीतेंद्र जैन) माता श्री गोमती देवी जनसेवा निधि एवं नाबार्ड के सहयोग से आजीविक एवं उधम विकास कार्यक्रम के तहत पावटा गॉब मे पॉच दिवसीय पशुपालन एवं डेयरी प्रबंधन प्रशिक्षण शुरू हुआ।
संस्था के क्षेत्रीय प्रबंधक वेदप्रकाश शर्मा ने बताया आजीविका विकास हेतु स्वयं सहायता समूह की 25 महिलाओ को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। वही नाबार्ड के जिला प्रबंधक प्रदीप चौधरी,पीएनबी के पूर्व सर्किल हेड़ सुखमल जैन,डा.बीके तिवारी, ने पशुपालन और डेयरी से आजीविका चलाने के बारे में जानकारी दी।