ढिगावड़ा में पांच दिवसीय काढा वितरण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ
राजगढ़ अलवर
राजगढ़:- पंचायत समिति राजगढ़ की ग्राम पंचायत ढिगावड़ा में राजकीय आयुर्वेदिक औषधालय एवम् ढिगावड़ा विकास परिषद द्वारा चलाए जा रहे काढा वितरण कार्यक्रम का रविवार को समापन हुआ।
कार्यक्रम संयोजक युवा समाजसेवी नरेश योगी ने बताया कि लगातार पांच दिन तक राजकीय आयुर्वेदिक डॉ महेश सैनी एवम् नर्सिंगकर्मी चिरंजी प्रजापत की देखरेख में औषधीय काढा बनाकर युवा कार्यकर्ताओं द्वारा घर घर जाकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए काढा वितरित किया गया है। नरेश योगी के अनुसार इन पांच दिनों में ग्राम पंचायत के साधन का बास, सोनेत का बास, चंदूपुरा, बाढ़, परलीवाल, रावला सहित अन्य हिस्सों के लगभग 2000 ग्रामीणों को काढा पिलाया जा चुका है। अगर कोरोना संक्रमण ज्यादा फैला तो जनहित में आगे भी इस तरह के कार्यक्रम किए जाएंगे। डॉ महेश सैनी ने बताया कि ये काढा देशी औषधियों से बनाया जाता है जिसका कोई साइड इफेक्ट नहीं होता है तथा शरीर की रोगों से लडने की ताकत बढ़ाता है। उन्होंने ग्रामीणों से घर पर भी इस तरह का काढ़ा बनाकर पीने की अपील की जिससे खुद के साथ साथ दूसरो को भी बीमारियों के संक्रमण से बचाया जा सके।
रिपोट:- महावीर सैन