संगम विश्वविद्यालय में पांच दिवसीय फैकेल्टी डेवलपमेंट कार्यक्रम का शुभारंभ
भीलवाड़ा (राजस्थान/ बृजेश शर्मा) स्थानीय संगम विश्वविद्यालय के इंटरनल क्वालिटी एश्योरेंस सेल (आई.क्यू. ए. सी) विभाग के तत्वावधान में पांच दिवसीय फैकेल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम का शुभारंभ किया गया ।
आइ .क्यू.ए.सी की निदेशक प्रो. प्रीती मेहता ने बताया कि इस पाँच दिवसीय कार्यक्रम का उद्देश्य "ज्ञान, कौशल का उन्नयन और अवसर प्रदान करने का इरादा है " !उद्घाटन सत्र के प्रथम दिन मंच पर विश्वविद्यालय कुलपति प्रोफ़ेसर करुणेश सक्सेना, रजिस्ट्रार प्रोफ़ेसर राजीव मेहता ,हार्टफूलनेस संस्था की ट्रेनर संगीता बंसल, आदित्य बाजोरिया ,प्रेक्षा नारायणीवाल उपस्थित थी! कार्यक्रम की शुरुआत विश्वविद्यालय कुलगीत के साथ प्रारंभ किया गया तत्पश्चात रजिस्ट्रार प्रोफेसर राजीव मेहता ने इस पहल की सराहना करते हुए कार्यक्रम की सार्थकता की शुभकामनाएं प्रेषित की !अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में कुलपति प्रोफेसर करुणेश सक्सेना ने पांच दिवसीय कार्यक्रम की रूपरेखा से परिचय कराया अपने उद्बोधन में प्रोफेसर सक्सेना ने बताया कि " उनके लिए विद्यार्थी प्राथमिक है द्वितीय स्तर पर शिक्षक है ,तृतीय स्तर पर सहकर्मी है चौथी स्तर पर वे स्वयं हैं ।" कार्यक्रम का शुभारंभ 20 दिसंबर 2021 को हार्टफुलनेस ए पाथ टू हेल्थ पीस एंड हैप्पीनेस नामक विषय पर, हार्टफुलनेस की ट्रेनर संगीता बंसल ने अपना मोटिवेशनल लेक्चर के साथ शुरू किया !उन्होंने बताया कि ," सकारात्मक सोच के द्वारा हमारे अंदर की सकारात्मक तुम्हारी जीवन के विकास के लिए कैसे सार्थक हो सकती है ?" इस कार्यक्रम की अगली श्रृंखला में 21 दिसंबर 2021 को यूजीसी ए .पी.आई रेगुलेशन पर संगम विश्वविद्यालय कुलपति का अध्यक्षीय उद्बोधन होगा । 22 दिसंबर 2021 को ए.क्यू और आइ.क्यू व्हाट इज मोर इंपॉर्टेंट तथा हाउ टू डिवेलप मूक विषय पर कुलपति प्रोफेसर करुणेश सक्सेना का मुख्य उद्बोधन होगा । दिनांक 23 दिसंबर 2021 को इंपैक्ट ऑफ नेशनल एजुकेशन पॉलिसी 2020 ऑन हायर एजुकेशन विषय पर कुलपति करुणेश सक्सेना का उद्बोधन होगा तथा लर्निंग फ्रॉम श्रीमद्भागवत गीता पर मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के प्रोफेसर संस्कृत विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोसेस नीरज शर्मा का उद्बोधन होगा और 23 दिसंबर को ही इन व्हाट इन टीचिंग लर्निंग पैथोलॉजी इन हायर एजुकेशन पर प्रोफेसर वासुदेव मल्होत्रा का उद्बोधन होगा । 24 दिसंबर 2021 को ओवरव्यू ऑन लर्निंग आउटकम करिकुलम फ्रेमवर्क विषय पर प्रोफेसर रघुवीर सिंह वाइस चांसलर तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद (उत्तर-प्रदेश) का उद्बोधन होगा और इसी दिन कार्यक्रम का समापन भी किया जाएगा । उद्घाटन सत्र का संचालन डॉ. निधि भटनागर ने किया।